मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आपकी सरकार आपके द्वार, अफसरों ने लोगों के साथ बच्चों की सुनी प्रॉब्लम

बेरसिया लोगों की समस्याओं के मौके पर ही निराकरण करने के लिए भोपाल कमिश्नर कल्पना श्रीवास्तव ,आईजी  योगेश देशमुख और कलेक्टर तरुण पिथोडे बेरसिया के करोंदिया गांव पहुंचे. जहां लोगों की समस्याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश दिये.

आपकी सरकार आपके द्वार

By

Published : Aug 1, 2019, 11:37 PM IST


भोपाल। बेरसिया लोगों की समस्याओं के मौके पर ही निराकरण करने के मध्यप्रदेश शासन के अभियान “आपकी सरकार-आपके द्वार” के तहत आज भोपाल कमिश्नर कल्पना श्रीवास्तव ,आईजी योगेश देशमुख और कलेक्टर तरुण पिथोडे बेरसिया के करोंदिया गांव पहुंचे. जहां उन्होंने स्कूल का निरीक्षण किया.

कमिश्नर और आईजी ने स्कूली बच्चों से बातचीत की और उनकी समस्याएं भी सुनीं. कमिश्नर, आईजी और कलेक्टर के साथ जिला प्रशासन की टीम भी मौजूद थी. सीईओ सतीश कुमार ने करोंदिया गांव के लोगों की समस्याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश दिये.

आपकी सरकार आपके द्वार

अभियान के तहत प्रत्येक माह में दो बार जिला स्तर के सभी अधिकारी गांव का भ्रमण करेंगे और शिविर का आयोजन करेंगे. कार्यक्रम में जनता के जिन आवेदनों का तुरंत निराकरण नहीं कर पाती उन निराकरण की समय सीमा तय होगी. सभी जिला अधिकारी शासकीय योजनाओं की भी निगरानी करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details