भोपाल। नर्सों की हड़ताल जारी रहेगी या उसका उसका कोई हल निकलेगा, इसका फैसला आज होगा. चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने नर्सेज को मिलने बुलाया है. नर्सों का कहना है कि अगर सरकार लिखित में आश्वासन नहीं देती है, तब तक हड़ताल खत्म नहीं की जाएगी.
अधिकारियों से होगी मुलाकात
बताया जा रहा है कि चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने उनकी मांगों पर आश्वासन दिया और अधिकारियों से मिलने की बात कही. अधिकारियों ने नर्सेज को मिलने का समय दिया है. नर्सेज और अधिकारी के बीच चर्चा होगी, जिसके बाद ही यह तय होगा कि हड़ताल जारी रहेगी या खत्म होगी. इधर नर्सेज का प्रदेशभर में आंदोलन लगातार जारी है. नर्सें अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. उनका कहना है कि सरकार ने सिर्फ बातचीत के लिए बोला है, लेकिन अभी तक लिखित में कोई आश्वासन नहीं मिला है. ऐसे में लिखित में आश्वासन नहीं मिलने तक नर्सें लगातार हड़ताल पर रहेगी.