मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में बढ़ी डेंगू-मलेरिया के मरीजों की संख्या, 85 तक पहुंचा आकड़ा - Major dengue-malaria patients in Bhopal

राजधानी भोपाल में लगातार बड़ रहे डेंगू मलेरिया के मरीजों की संख्या से प्रशासन अलर्ट हो गया है. जिला मलेरिया विभाग की टीम लगातार लार्वा को खत्म करने के काम में जुटी हुई है वही टीम के अधिकारियों ने लोगों को सावधानी रखने की सलाह दी है.

भोपाल में बढ़ी डेंगू-मलेरिया के मरीजों की संख्या

By

Published : Aug 20, 2019, 10:08 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में डेंगू-मलेरिया के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अब तक 85 मरीज के मामले सामने आए हैं. इससे निपटने के लिए प्रशासन की 35 टीम लगातार सर्वे कर इन बढ़े हुए आकड़ों को कम करने में लगी हुई है. ये टीम सर्वे कर लार्वा को खत्म कर रही है, जबकि लोगों को जागरुक करने काम भी किया जा रहा है.

भोपाल में बढ़ी डेंगू-मलेरिया के मरीजों की संख्या

डेंगू मलेरिया के मरीजों की स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए जिला मलेरिया अधिकारी अखिलेश दुबे ने बताया कि मौसम के बदलने के कारण डेंगू- मलेरिया जैसी बीमारियों के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी तो हुई है. यदि थोड़ी सी सतर्कता और सावधानी बरती जाए तो इन बीमारियों से बचा जा सकता है.

विभाग की टीम लगातार लार्वा को खत्म करने के काम में जुटी हुई है, क्योंकि यह बीमारियां सबसे ज्यादा रुके हुए पानी में पैदा हुए मच्छरों से ही होती हैं. आंकड़ों की बात की जाए तो इस सीजन में अभी तक 85 डेंगू-मलेरिया के मरीज सामने आए हैं और इस महीने अब तक मरीजों की संख्या 20 पहुंच गई हैं.

इस पर जिला मलेरिया अधिकारी ने सावधानियों के बारे में बताया कि घर के आसपास कहीं भी रुका हुआ पानी जमा न होने दें. यदि घर में किसी को भी हल्का सा बुखार आए तो उसके लिए तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें और सतर्कता बरते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details