भोपाल। राजधानी भोपाल में डेंगू-मलेरिया के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अब तक 85 मरीज के मामले सामने आए हैं. इससे निपटने के लिए प्रशासन की 35 टीम लगातार सर्वे कर इन बढ़े हुए आकड़ों को कम करने में लगी हुई है. ये टीम सर्वे कर लार्वा को खत्म कर रही है, जबकि लोगों को जागरुक करने काम भी किया जा रहा है.
डेंगू मलेरिया के मरीजों की स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए जिला मलेरिया अधिकारी अखिलेश दुबे ने बताया कि मौसम के बदलने के कारण डेंगू- मलेरिया जैसी बीमारियों के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी तो हुई है. यदि थोड़ी सी सतर्कता और सावधानी बरती जाए तो इन बीमारियों से बचा जा सकता है.