मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आज इन बड़ी खबरों पर रहेगी सबकी नजर - news today till 5 june

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर. देश, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास. कोरोना पर क्या है तैयारी. ETV भारत पर एक क्लिक में मिलेगी आपको पूरी जानकारी.

design photo
डिजाइन फोटो

By

Published : Jun 5, 2021, 6:58 AM IST

CM शिवराज की कोरोना बैठक

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज कोरोना नियंत्रण की समीक्षा बैठक करेंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, मंत्रालय में वीसी के माध्यम से कोविड-19 कोर ग्रुप के मंत्रीगण, अधिकारियों सहित 52 जिलों के कोविड प्रभारी मंत्री और प्रभारी अधिकारियों के साथ कोरोना संक्रमण के नियंत्रण की समीक्षा बैठक करेंगे.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

भोपाल में जनता कर्फ्यू

राजधानी भोपाल में आज से दो दिन तक जनता कर्फ्यू रहेगा. शुक्रवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक जनता कर्फ्यू लागू रहेगा. इस दौरान दूध, डेयरी सुबह 9 बजे तक और मेडिकल दुकाने पूरे दिन खुली रहेंगे.

भोपाल में जनता कर्फ्यू

बीजेपी नेताओं के बैठकों का दौर

मध्य प्रदेश में मुलाकातों का सिलसिला जारी है. बीजेपी सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश के दौरे के बाद, अब एक दूसरे के घर जाकर bjp नेता क्या संदेश दे रहे हैं.

बीजेपी नेताओं के बैठकों का दौर

विश्व पर्यावरण दिवस 2021

आज के दिन विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है. आज के दिन लोगों को पर्यावरण संरक्षण और उसके महत्व के बारे में बताया है और लोगों को प्राकृतिक के लिए जागररकता फैलाई जाती है.

विश्व पर्यावरण दिवस 2021

प्री-मानसून

मध्य प्रदेश में प्री-मानसून की गतिविधियां शुरू हो गई है. राजधानी में शुक्रवार शाम से तेज हवा और गरज-चमक के साथ बारिश हुई है. आज प्रदेश के सभी संभागों में बारिश के आसार बन रहे हैं.

प्री-मानसून

सागर अनलॉक

आज से सागर जिला अनलॉक होगा. क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में सागर के प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि आज सुबह 6:00 बजे से सागर अनलॉक होगा. इसके साथ ही लेफ्ट-राइट फार्मूला के तहत दुकाने खोली जाएगी. ग्रामीण क्षेत्रों में सभी दुकानें खुल सकेंगे.

सागर अनलॉक

पीएम नरेंद्र मोदी

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर आज सुबह 11 बजे खास कार्यक्रम होगा. इसमें पीएम नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगे. इस साल के कार्यक्रम का विषय बेहतर पर्यावरण के लिए जैविक ईंधन को बढ़ावा' रहेगा.

पीएम नरेंद्र मोदी

योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन

आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन है. हर साल की तरह इस बार भी वह बगैर किसी आयोजन के रोजाना की तरह बैठकें करेंगे. वैसे भी मुख्यमंत्री जन्मदिन नहीं मनाते हैं. योगी होने के नाते भी वे इन सबसे दूर रहते हैं. लेकिन उनके लाखों प्रशंसक उन्हें शुभकामनाएं जरूर देते हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

एक्ट्रेस रंभा का बर्थडे

फिल्म जुड़वा और बंधन जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस रंभा का आज जन्मदिन. रंभा जब महज 16 साल की थीं तो उन्होंने मलयाली फिल्म सरगम से अपना डेब्यू किया था. रंभा ने साउथ फिल्म 'आ ओकट्टी अडक्कु' से अपने करियर का आगाज किया था. फिर साल 1995 में उन्होंने फिल्म 'जल्लाद' से बॉलीवुड में डेब्यू किया.

एक्ट्रेस रंभा

एक दिवसीय राजकीय शोक

मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति अनिरुद्ध जगन्नाथ के निधन पर भारत सरकार ने आज एक दिवसीय राजकीय शोक का ऐलान किया है. गृह मंत्रालय की तरफ से इस बारे में शुक्रवार को घोषणा की गई थी और कहा गया था कि मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति अनिरुद्ध जगन्नाथ के निधन पर राजकीय शोक के दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा. इसके साथ ही, कोई आधिकारिक मनोरंजन नहीं होगा.

पूर्व राष्ट्रपति अनिरुद्ध जगन्नाथ के साथ पीएम मोदी

ABOUT THE AUTHOR

...view details