दुर्गा पूजा में शामिल होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाषष्ठी के अवसर पर आज कोलकाता में होने वाले दुर्गा पूजा में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगे. पीएम मोदी ने ट्वीट कर बुधवार शाम को इसकी जानकारी साझा की. पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि, पश्चिम बंगाल के भाइयों और बहनों, कल मां दुर्गा पूजा का महाषष्ठी का शुभ दिन है. मैं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूजा समारोह में शामिल होऊंगा.
आज मनाया जाएगा काला दिवस
1947 में जम्मू-कश्मीर पर बर्बर हमले में पाकिस्तान की भूमिका को उजागर करने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार 22 अक्टूबर यानी आज ‘काला दिवस’ के तौर पर मनाएगी. भारत की आजादी के दो महीने बाद ही 22 अक्टूबर 1947 को पाकिस्तान ने कश्मीर पर हमला कर दिया और सामूहिक लूट और बर्बरता की वारदातों को अंजाम दिया था. सरकार ने इस दिन को याद करने के लिए राजधानी दिल्ली के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर में कई कार्यक्रमों की योजना बनाई है, इसके अलावा वर्चुअल आयोजन भी किए जाएंगे.
सीएम शिवराज की चुनावी सभाएं
सीएम शिवराज सिंह चौहान आज सुबह 11.30 बजे अशोनगर विधानसभा के शाढ़ौरा में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद दोपहर 1 बजे दतिया जिले की भांडेर विधानसभा में बूथ सम्मेलन में शामिल होंगे. फिर डबरा विधानसभा के टेकनपुर में जनसभा का आयोजन होगा. शाम 4.30 बजे ग्वालियर पूर्व विधानसभा के दशहरा मैदन थाटीपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे.
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की जनसभा
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आज शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा में जनसभा को संबोधित को करेंगे और बीजेपी प्रत्याशी सुरेश राठखेड़ा के लिए वोट मांगेंगे. इस सीट से कांग्रेस ने हरीवल्लभ शुक्ला को उम्मीदवार बनाया है.