मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर

22 अक्टूबर की बड़ी खबरें, देश- दुनिया की उन खबरों पर एक नजर, जो आज की सुर्खियां हैं.

News today
न्यूज टुडे

By

Published : Oct 22, 2020, 6:11 AM IST

दुर्गा पूजा में शामिल होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाषष्ठी के अवसर पर आज कोलकाता में होने वाले दुर्गा पूजा में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगे. पीएम मोदी ने ट्वीट कर बुधवार शाम को इसकी जानकारी साझा की. पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि, पश्चिम बंगाल के भाइयों और बहनों, कल मां दुर्गा पूजा का महाषष्ठी का शुभ दिन है. मैं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूजा समारोह में शामिल होऊंगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

आज मनाया जाएगा काला दिवस

1947 में जम्मू-कश्मीर पर बर्बर हमले में पाकिस्तान की भूमिका को उजागर करने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार 22 अक्टूबर यानी आज ‘काला दिवस’ के तौर पर मनाएगी. भारत की आजादी के दो महीने बाद ही 22 अक्टूबर 1947 को पाकिस्तान ने कश्मीर पर हमला कर दिया और सामूहिक लूट और बर्बरता की वारदातों को अंजाम दिया था. सरकार ने इस दिन को याद करने के लिए राजधानी दिल्ली के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर में कई कार्यक्रमों की योजना बनाई है, इसके अलावा वर्चुअल आयोजन भी किए जाएंगे.

आज मनाया जाएगा काला दिवस

सीएम शिवराज की चुनावी सभाएं

सीएम शिवराज सिंह चौहान आज सुबह 11.30 बजे अशोनगर विधानसभा के शाढ़ौरा में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद दोपहर 1 बजे दतिया जिले की भांडेर विधानसभा में बूथ सम्मेलन में शामिल होंगे. फिर डबरा विधानसभा के टेकनपुर में जनसभा का आयोजन होगा. शाम 4.30 बजे ग्वालियर पूर्व विधानसभा के दशहरा मैदन थाटीपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे.

सीएम शिवराज सिंह चौहान

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की जनसभा

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आज शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा में जनसभा को संबोधित को करेंगे और बीजेपी प्रत्याशी सुरेश राठखेड़ा के लिए वोट मांगेंगे. इस सीट से कांग्रेस ने हरीवल्लभ शुक्ला को उम्मीदवार बनाया है.

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

सिंधिया की चुनावी सभा

राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया आज गोहद में बीजेपी प्रत्याशी रणवीर जाटव के समर्थन में चुनावी सभा करेंगे. जबकि, इसी दिन कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव मेहगांव विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में नुक्कड़ सभा करेंगे.

ज्योतिरादित्य सिंधिया

यूपी उपचुनावः सीएम योगी की चुनावी सभा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बुलंदशहर के नुमाइश मैदान पर बीजेपी उम्मीदवार ऊषा सिरोही के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. विधानसभा उपचुनाव में ऊषा सिरोही बुलंदशहर सीट से बीजेपी की प्रत्याशी हैं. उत्तर प्रदेश की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है.

सीएम योगी आदित्यनाथ

बिहार चुनावः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की चुनावी सभा

रक्षामंत्री व बीजेपी नेता राजनाथ सिंह आज बिहार के बांका, बड़हारा और रामगढ़ में मतदाताओं को संबोधित करेंगे. बिहार में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को है. दूसरे चरण का चुनाव 3 नवंबर को है. आखिरी चरण का चुनाव 7 नवंबर को है. चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को आएंगे. भाजपा के दिग्गज नेताओं ने बिहार में रैलियों को संबोधित करना शुरू कर दिया है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 'करो या मरो' का मुकाबला

आईपीएल 2020 में आज राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 'करो या मरो' का मुकाबला होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. इस मुश्किल समय में दोनों टीमों के युवा खिलाड़ी अपना प्रभाव छोड़ने की कोशिश करेंगे.

राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला

ABOUT THE AUTHOR

...view details