मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन ख़बरों पर रहेगी नजर

21 नवंबर की बड़ी खबरें, देश- दुनिया की उन ख़बरों पर एक नजर, जो आज की सुर्खियां हैं.

concept image
डिजाइन फोटो

By

Published : Nov 21, 2020, 6:30 AM IST

अपने गृह जिले के दौरे पर सीएम शिवराज, आज होंगे स्थानीय कार्यक्रम में शामिल

अपने गृह जिले के दौरे पर सीएम शिवराज

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार शाम 3 बजे सीहोर के ग्राम रेहटी पहुंचे. आज स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे.

MP के इन पांच शहरों में आज से लागू होगा रात्रि कर्फ्यू

MP के इन पांच शहरों में आज से लागू होगा रात्रि कर्फ्यू

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के पांच जिलों में रात्रि कर्फ्यू लागू करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि 21 नवंबर से इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, विदिशा और रतलाम जिलों में रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा. इस दौरान आवश्यक सेवाओं और फैक्ट्री कर्मचारियों को आने-जाने की अनुमति रहेगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज G-20 समिट में लेंगे हिस्सा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज G-20 समिट में लेंगे हिस्सा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15वें G-20 समिट में शिरकत करेंगे. यह सम्मेलन 21 और 22 नवंबर को आयोजित किया जाएगा. सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सऊद ने पीएम मोदी को कार्यक्रम में शिरकत करने का न्योता दिया है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज चेन्नई के दौरे पर

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज चेन्नई के दौरे पर

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 21 नवंबर (शनिवार) को चेन्नई दौरे पर रहेंगे. इस दौरान पड़ोसी जिले तिरुवल्लूर में 380 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुए थेरॉय कांदिगाई जलाशय का उद्घाटन करेंगे. साथ ही 67 हजार करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाली कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.

जेपी नड्डा आज अपने गृह जिले के दौरे पर रहेंगे

जेपी नड्डा आज अपने गृह जिले के दौरे पर रहेंगे

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को अपने गृह जिले बिलासपुर के दौरे पर जाएंगे. और वहां निर्माणाधीन एम्स का निरीक्षण करेंगे. इससे पहले नड्डा दिवाली पर घर आने वाले थे, लेकिन दिल्ली में व्यस्तता के चलते वो घर नहीं आ पाए थे.

आज से शुरू होगा फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022

आज से शुरू होगा फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022

2022 फीफा वर्ल्ड कप कतर में खेला जाएगा. पहला मैच 21 नवंबर को भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 3.30 बजे अल बायत स्टेडियम में होगा.

शनिवार को इन राज्‍यों में बारिश के आसार, बढ़ेगी सर्दी

शनिवार को इन राज्‍यों में बारिश के आसार, बढ़ेगी सर्दी

मौसम के जानकारों का कहना है कि अगले 24 से 36 घंटे के अंदर कई राज्‍यों में बारिश होने की संभावना है. यह बारिश हल्‍की से तेज स्‍तर की हो सकती है. इस बारिश के चलते सर्दी भी बढ़ेगी. पश्चिमी विक्षोभ के चलते श्रीनगर, शिमला, उत्तरकाशी समेत कई शहरों में बारिश और बर्फबारी होगी. मैदानी इलाकों में पंजाब से लेकर हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश तक इसका कोई विशेष असर नहीं दिखेगा.

Lanka Premier League आज से होगा शुरू

Lanka Premier League आज से होगा शुरू

लंका प्रीमियर लीग (LPL 2020) 21 नवंबर से शुरू होगी. फ्रेंचाइजी कोलंबो किंग्स ने लीग के पहले संस्करण के लिए श्रीलंका के ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज, दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज फॉफ डु प्लेसिस और वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को अपनी टीम में शामिल किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details