भोपाल। हवाई सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी सौगात मिलने जा रही है. भोपाल से 31 मार्च को करीब 11 अलग-अलग शहरों के लिए नई उड़ानें शुरू होने जा रही हैं. जिसमें दिल्ली, मुंबई, सूरत और चेन्नई जैसे शहरों के लिए फ्लाइट शुरु की जाएगी. ये सभी फ्लाइट्स स्पाइस जेट की ओर से चलाई जाएगी.
भोपाल से हवाई यात्रा करने वालों के लिए सौगात, 31 मार्च से कई नये शहरों के लिए फ्लाइट
भोपाल से 31 मार्च को करीब 11 अलग-अलग शहरों के लिए नई उड़ानें शुरू होने जा रही हैं. जिसमें दिल्ली, मुंबई, सूरत और चेन्नई जैसे शहरों के लिए फ्लाइट शुरु की जाएगी. ये सभी फ्लाइट्स स्पाइस जेट की ओर से चलाई जाएगी.
दिल्ली से भोपाल और भोपाल से दिल्ली के लिए दो उड़ान शुरू होने जा रही है. इसके अलावा मुंबई से भोपाल और भोपाल से मुंबई की एक उड़ान होगी. सूरत से भोपाल और भोपाल से सूरत की भी फ्लाइट 31 मार्च से शुरू होने जा रही है. वहीं दक्षिण जाने वाले यात्रियों के लिए भी खुशखबरी है. इस 31 मार्च को चेन्नई से भोपाल और भोपाल से चेन्नई की भी सौगात मिलेगी. लंबे समय से भोपाल वासियों की इन शहरों के लिए मांग के चलते स्पाइस जेट की ओर से ये सभी फ्लाइट चलाई जाएगी.
इसके अलावा 25 मार्च यानी कल से भोपाल से पुणे के लिए हवाई सेवा मिलेगी इसे शुरुआती 1 सप्ताह के लिए ट्रायल पर चलाया जा रहा है. यह फ्लाइट सुबह 9 बजे भोपाल पहुंचेगी इसके बाद 9 बजकर 45 मिनट पर भोपाल से पुणे के लिए रवाना होगी. 2 घंटे 10 मिनट में सफर तय करेगी. इसका किराया 5000 है.