भोपाल: 11वीं वाहिनी एनडीआरएफ की भोपाल टीम दृष्टिहीन, कुष्ठ रोगियों व अन्य दिव्यांगों, अनाथालय, वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों व अन्य गरीब लोगों को राहत सामग्री बांट रही है. कोरोना बीमारी संबंधी बचाव के उपायों आदि के बारे में भी जागरूक कर रही है.
भोपाल: जागरूकता अभियान के साथ NDRF टीम ने बांटी राहत सामग्री - awareness campaign
एनडीआरएफ की भोपाल टीम ने दृष्टिहीन, कुष्ठ रोगियों व अन्य दिव्यांगों, अनाथालय, वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों और गरीब लोगों को राहत सामग्री बांटी. साथ ही कोरोना बीमारी संबंधी बचाव के उपायों के बारे में भी जागरूक किया.
वहीं सोमवार को एनडीआरएफ की टीम ने नित्य सेवा भवन पीपलनेर और चांदवड गांधीनगर में रहने वाले अनाथ बच्चों और पीपलनेर के पास राजीव गांधी टेक्निकल यूनिवर्सिटी एरिया में परिवार के साथ फंसे हुए गरीब मजदूरों को राहत सामग्री बांटी. जिसमें बासमती चावल के पैकेट, बिस्कुट के पैकेट, फल आदि शामिल हैं.
एनडीआरएफ की टीम ने इन सभी को स्वच्छता, हाथ धोने के तरीके, सोशल डिस्टेन्सिंग और कोरोना बचाव के उपायों के बारे में बताया. साथ ही इस विश्वव्यापी महामारी के तनाव के माहौल में तनाव को दूर करने के लिए एनडीआरएफ की टीम द्वारा मनोरंजन कार्यक्रम भी किए गए और उनके स्वास्थ्य की जांच कर दवाइयां दी गई.