भोपाल। मध्य प्रदेश में ओबीसी (OBC) वर्ग को 27% आरक्षण देने का मामला कोर्ट में विचाराधीन है, लेकिन कोर्ट के बाहर इस मामले में जमकर सियासत जारी है. कांग्रेस ने बीजेपी पर कोर्ट में जानबूझकर लापरवाही करने के आरोप लगाकर अपनी वकीलों की टीम कोर्ट में उतारने की बात कही है. जिसपर अब प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने पलटवार किया है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि "कांग्रेस की यही आदत है, वह जख्म देकर मलहम लगाने का काम करती है, जब कांग्रेस को वकील ही नियुक्त करना था, तो तब क्यों नहीं किया."
15 महीने में कुछ नहीं किया, अब आंसू बहा रहे
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कांग्रेस द्वारा आदिवासी सम्मेलन (Tribal convention) बुलाए जाने के मुद्दे पर भी बात की. मंत्री मिश्रा ने कहा कि "कांग्रेस ने अपनी 15 महीनों की सरकार में कुछ नहीं किया. यदि उस वक्त कुछ करती तो सम्मेलन बुलाने की जरूरत ही नहीं पड़ती. कांग्रेस अब जो कर रही है, उसे ही मगरमच्छ के आंसू कहा जाता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक तो अब सत्र बुलाने की भी मांग कर रहे हैं, लेकिन जब सत्र बुलाते हैं तो चर्चा ही नहीं करते. पिछले सत्र में कांग्रेस ने चर्चा में भाग नहीं लिया."