भोपाल। मिशन 2 की सफलता के बाद अब बीजेपी मिशन 3 पर काम कर रही है. इसी के चलते दिग्विजय सिंह के खिलाफ कांग्रेस में माहौल बनाकर फूल सिंह बरैया को आगे करना चाहती है और इस मिशन को लेकर बीजेपी के सभी बड़े नेता दिग्विजय सिंह को दलित विरोधी चेहरा बता रहे हैं. मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह को दलित विरोधी चेहरा बताते हुए कहा, कि कांग्रेस में हमेशा दलितों का अपमान हुआ है और यह परंपरा शिव भानु सिंह सोलंकी से लेकर फूल सिंह बरैया तक जारी है.
नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह को कांग्रेस में सबसे बड़ा दलित विरोधी चेहरा बताते हुए कहा कि यह कांग्रेस को सोचना चाहिए कि जिन लोगों ने प्रारंभ से ही अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों के साथ धोखा किया है. वह इस बार पहले नंबर पर फूल सिंह बरैया को लेकर आए और राज्यसभा में जीता कर उन्हें सम्मान दिलाएं, क्योंकि कांग्रेस हमेशा से ही दलित विरोधी रही है. जिसमें खासतौर से दिग्विजय सिंह सबसे बड़ा दलित विरोधी चेहरा हैं.