भोपाल। प्रदेश के पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी. साथ ही नरोत्तम मिश्रा ने गृह मंत्री बाला बच्चन के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि मध्यप्रदेश में आई बाढ़ को लेकर केंद्र सरकार मदद नहीं कर रही है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ सरकार किसानों की मदद के नाम उन्हें केवल गुमराह कर रही है.
गृहमंत्री के बयान पर नरोत्तम मिश्रा का पलटवार, कहा- 'किसानों को गुमराह कर रही कमलनाथ सरकार' - mp news
प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन के बाढ़ वाले बयान पर पलटवार करते हुए मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि केन्द्र सरकार पर ठीकरा फोड़ने के बजाय प्रदेश सरकार बताए कि उन्होंने अपनी तरफ से कितनी मदद की है.
गृहमंत्री के बयान पर नरोत्तम मिश्रा का पलटवार
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश सरकार बताए कि अपनी तरफ से कितनी मदद की है. केंद्र पर ठीकरा फोड़ने के बजाय कमलनाथ सरकार किसानों की मदद करें. पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राज्य सरकार को निर्देश देने के लिए राज्यपाल लालजी टंडन को पत्र भी लिखा और कांग्रेस सरकार से मांग की है कि सरकार बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए श्वेत पत्र जारी करे.