मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विधानसभा के विशेष सत्र में पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने की ये मांग

मध्यप्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मुख्यमंत्री कमलनाथ और विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति से सत्र के दौरान जनहित और किसानों के मुद्दों पर चर्चा कराने की मांग की है.

Former Minister Narottam Mishra
पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा

By

Published : Jan 16, 2020, 3:28 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का विशेष सत्र गुरूवार से शुरू हो गया है. दो दिवसीय सत्र के पहले दिन दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि के बाद विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई, इस दौरान पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मुख्यमंत्री कमलनाथ और विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति से सत्र के दौरान जनहित और किसानों के मुद्दों पर चर्चा कराने की मांग की है.

पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा की मांग

विधानसभा के विशेष सत्र में अनुसूचित जाति- जनजाति आरक्षण की अवधि 10 वर्ष बढ़ाए जाने को लेकर प्रस्ताव लाया जाएगा. पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर दिया जाएगा, लेकिन विधायक अपने क्षेत्रों को छोड़कर भोपाल आए हैं. विधानसभा सत्र पर इतना पैसा खर्च किया जाता है, तो इस विशेष सत्र में जनहित और किसानों के मुद्दों पर भी चर्चा कराई जानी चाहिए.

नरोत्तम मिश्रा ने इन मुद्दों पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ और विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति से भी मांग की है. उन्होंने कहा है कि, किसी भी एक मुद्दे को चर्चा के लिए लिया जाना चाहिए और सदन में उस पर चर्चा कराए जानी चाहिए, क्योंकि किसान आज भी परेशान हैं. ना किसानों का कर्ज माफ हो सका है, न ही उनके हित में कोई वादा पूरा किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details