मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तीन दिवसीय रंग संगीत समारोह का अंतिम दिन, नगीन तनवीर ने दी हबीब तनवीर के गीतों की प्रस्तुति - नगीन तनवीर

मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय के तीन दिवसीय रंग संगीत समारोह के अंतिम दिन नगीन तनवीर ने सुप्रसिद्ध नाट्य निर्देशक स्वर्गीय हबीब तनवीर के नाटकों के गीत खुले मंच पर प्रस्तुत किए. पढ़िए पूरी खबर...

Songs of Habib Tanveer sung by Nagin Tanveer
नगीन तनवीर ने गाए हबीब तनवीर के गीत

By

Published : Sep 24, 2020, 7:02 PM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय के तीन दिवसीय रंग संगीत समारोह के अंतिम दिन नगीन तनवीर ने सुप्रसिद्ध नाट्य निर्देशक स्वर्गीय हबीब तनवीर के नाटकों के गीत खुले मंच पर प्रस्तुत किए. नगीन तनवीर ने हबीब तनवीर द्वारा निर्देशित नाटक आगरा बाजार, हिरमा की अमर कहानी, जहरीली हवा, देख रहे हैं नैन, राज रक्त नाटकों के गीत प्रस्तुत किए.

नगीन तनवीर ने दी हबीब तनवीर के गीतों की प्रस्तुति

नगीन तनवीर ने यह गीत हिंदी, उर्दू, छत्तीसगढ़, बंगला आदि भाषाओं में गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. ईटीवी भारत से बात करते हुए नगीन तनवीर ने बताया कि इस प्रस्तुति के लिए विशेष तौर पर और साहित्य और संगीत को आधार बनाकर गीत चुने. ऐसे गीत जिसका संगीत अच्छा हो, जिसका अर्थ अच्छा हो, उनकी धुन अच्छी हो.

मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय के निदेशक आलोक चटर्जी ने कहा कि तीन दिवसीय रंग संगीत के आयोजन से देशभर के रंगकर्मी और कलाकारों में इस कोरोना के बाद भी आशा की किरण लेकर आया है. कोरोना काल कलाकारों के लिए बहुत दुखद है, हलांकि अब धीरे-धीरे कला गतिविधियां फिर से शुरू की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details