हैदराबाद। नाबार्ड (NABARD) ने 162 पदों पर ग्रेड-ए और ग्रेड-बी में वैकेंसी निकाली हैं. इसके तहत नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (National Bank for Agriculture & Rural Development) ने ए-ग्रेड में असिस्टेंट मैनेजर और बी-ग्रेड में मैनेजर के पदों पर नियुक्तियां निकाली हैं. अभ्यार्थी 17 जुलाई से फॉर्म भर सकेंगे.
इन तिथियों का रखें ध्यान
- ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि - 17 जुलाई 2021
- ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 07 अगस्त 2021
17 जुलाई से कर सकेंगे आवेदन
नाबार्ड ग्रेड-ए के पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 17 जुलाई 2021 से शुरू होगी. वहीं इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 07 अगस्त 2021 होगी. आवेदन करने से पहले आवेदक सभी दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ें, ताकि आवेदन करते समय किसी प्रकार की गलती न हो. इसी के साथ उम्मीदवार यह सुनिश्चित करें कि जिस पद के लिए वह एप्लाई कर रहे हैं, उसके मानदंडों पर खरे उतर रहे हैं या नहीं.