मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सट्टे के विरोध में युवक की हत्या, शव नहीं मिलने पर हमीदिया के बाहर धरने पर बैठा परिवार - youth murdered for protesting betting

राजधानी भोपाल में युवक का शव नहीं मिलने से परिजनों ने हमीदिया अस्पताल के बाहर चक्का जाम कर दिया. मृतक के परिजनों का आरोप है कि वह शव के लिए बीती रात से इंतजार कर रहे हैं.

Youth dies in protest against betting
सट्टे के विरोध में युवक की हत्या

By

Published : Aug 15, 2020, 3:18 PM IST

Updated : Aug 15, 2020, 3:34 PM IST

भोपाल।शुक्रवार की रात राजधानी भोपाल में सट्टे के विरोध में एक युवक की हत्या कर दी गई. युवक का शव नहीं मिलने से परिजनों ने हमीदिया अस्पताल के बाहर चक्का जाम किया. मृतक के परिजनों का आरोप है कि शव के लिए बीती रात से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अस्पताल की ओर से शव नहीं दिया गया. परिजन अस्पताल प्रबंधन से पूछ रहे हैं कि आखिर पोस्ट मार्टम में इतना वक्त क्यों लग रहा है. जिसका जवाब नहीं मिलने पर पीड़ित परिवार हमीदिया अस्पताल के सामने धरने पर बैठ गया है.

शव के लिए हंगामा करते परिजन

भोपाल में देर रात सट्टे के विरोध में हत्या के मामला सामने आया था, भोपाल के शहजानाबाद इलाके में सट्टे के विरोध में लड़ाई झगड़े के बीच अजय नाम के युवक की हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद मृतक के परिवारजनों ने देर रात शहजानाबाद थाने में हंगामा किया, मृतक के परिवार का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही से उनके बेटे की जान गई है. परिवार ने आरोप लगाया कि कई बार सट्टे का विरोध किया है.

शव मिलने के इंतजार में परिजन

जानकारी के मुताबिक भूरा नाम का बदमाश इलाके में सट्टा चलाता था, कई बार इस तरह के लड़ाई-झगड़े हुए, लेकिन पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई. यही वजह है कि इस विवाद में एक युवक की जान चली गई. युवक की मौत के बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेजा गया था.

इस मामले की जांच अभी चल रही है. इस बीच मृतक के परिजन हमीदिया अस्पताल से शव लौटाने के लिए अस्पताल के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन मृतक के परिवार वालों को अब तक युवक का शव नहीं सौंपा गया है. जिससे नाराज परिवार के लोगों ने हमीदिया अस्पताल के गेट पर चक्काजाम लगा दिया है और न्याय की मांग कर रहे हैं.

Last Updated : Aug 15, 2020, 3:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details