भोपाल।शुक्रवार की रात राजधानी भोपाल में सट्टे के विरोध में एक युवक की हत्या कर दी गई. युवक का शव नहीं मिलने से परिजनों ने हमीदिया अस्पताल के बाहर चक्का जाम किया. मृतक के परिजनों का आरोप है कि शव के लिए बीती रात से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अस्पताल की ओर से शव नहीं दिया गया. परिजन अस्पताल प्रबंधन से पूछ रहे हैं कि आखिर पोस्ट मार्टम में इतना वक्त क्यों लग रहा है. जिसका जवाब नहीं मिलने पर पीड़ित परिवार हमीदिया अस्पताल के सामने धरने पर बैठ गया है.
भोपाल में देर रात सट्टे के विरोध में हत्या के मामला सामने आया था, भोपाल के शहजानाबाद इलाके में सट्टे के विरोध में लड़ाई झगड़े के बीच अजय नाम के युवक की हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद मृतक के परिवारजनों ने देर रात शहजानाबाद थाने में हंगामा किया, मृतक के परिवार का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही से उनके बेटे की जान गई है. परिवार ने आरोप लगाया कि कई बार सट्टे का विरोध किया है.