MP Weather Update Today 16 December 2023:प्रदेश में तेज ठंड ने दस्तक देना शुरू कर दी है, अभी रात के तापमान में गिरावट देखी जा रही है. प्रदेश के 15 जिलों में रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है, जिसके चलते अब धीरे-धीरे पूरे प्रदेश में रात के समय तेज ठंड बढ़ने लगेगी. दिन का तापमान अभी भी 25 से 28 डिग्री के बीच बना हुआ है, उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी की वजह से अब प्रदेश में तेज ठंड के तेवर दिन के समय भी महसूस किए जाएंगे और लोगों को तेज ठंड का अहसास होगा. उत्तर भारत से आ रही हवाएं अब रफ्तार पकड़ रही हैं, अब यह हवाएं 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है. इनके तेजी पकड़ते ही प्रदेश में दिन के तापमान में गिरावट आने लगेगी.
आने वाले दिनों में मौसम के हाल:मध्यप्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अभी कोई मजबूत वेदर सिस्टम सक्रिय नहीं है, जिसके चलते प्रदेश में मौसम अभी शुष्क बना हुआ है, लेकिन आने वाले सप्ताह में प्रदेश के मौसम में बदलाव आने की सम्भवना जताई गई है. अगले सप्ताह में एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में सक्रिय हो रहा है, जिसकी वजह से प्रदेश के कई जिलों में बादल छाने की संभावना है. हालांकि वेस्टर्न डिस्टरबेंस से प्रदेश के मौसम में बहुत मजबूत प्रभाव नहीं रहेगा, जिसकी वजह से बारिश होने की संभावना लगभग ना के बराबर रहेगी और बादलों के छाने की वजह से दिन के तापमान में गिरावट होगी और रात का तापमान 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है. इस वेदर सिस्टम के गुजरने के बाद फिर से प्रदेश में तेज ठंड का दौर शुरू हो जाएगा, 23 और 24 दिसंबर को प्रदेश के कई जगहों पर हल्की बारिश और बूंदाबांदी की भी संभावना जताई गई है.