MP Weather Update Today 22 December 2023:मध्य प्रदेश के मौसम में तेज ठंड के दौर में हल्की राहत मिली है, हवाओं का रूख बदलने से कल दोपहर के बाद मौसम का मिजाज थोड़ा नरम पड़ा है और तापमान में हल्की सी बढ़ोतरी देखने को मिली है. बर्फीली हवाओं की वजह से दिन और रात के तापमान में तेजी से आ रही गिरावट में कुछ राहत मिली है, लेकिन आने वाले 2 से 3 दिनों में फिर से ठंड का दौर शरू होगा, जिसके बाद दिसम्बर के आखरी दिनों में तेज ठंड का दौर देखने को मिलेगा.
कब से पड़ेगी कड़ाके की ठंड:मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले दो से तीन दिनों तक अफगानिस्तान और ईरान के पास एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय हुआ है, जिसके कारण अभी दिन और रात के तापमान में बहुत ज्यादा गिरावट देखने को नहीं मिलेगा. लेकिन अभी प्रदेश में बारिश होने की सम्भवना नहीं है, जैसे ही हवाओं के रुख में परिवर्तन आएगा, प्रदेश में फिर से एक बार तेज ठंड का दौर शरू होगा. प्रदेश में अभी रात के तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की तेजी आने की सम्भवना है, वहीं दिन का अधितम तापमान सामान्य से दो डिग्री तक बढ़ने की संभावना है और जैसे ही यह वेदर सिस्टम कमजोर पड़ेगा और उत्तरी हवाएं फिर से तेजी पकड़ेंगी. प्रदेश में कड़ाके की ठंड शरू हो जाएगी, जिसके चलते जनवरी के पहले सप्ताह तक मौसम में ठंड बरकरार रहेगी.