मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP Weather Today: मकर संक्रांति से फिर सताएगी सर्दी, सक्रिय होगा स्ट्रोंग विक्षोम

By

Published : Jan 12, 2023, 11:05 AM IST

इस समय मध्यप्रदेश में ठंड का प्रकोप जारी है. फिलहाल अभी मौसम सामान्य ही रहेगा, लेकिन मकर संक्राति के बाद कड़ाके की ठंड और शीतलहर के आसार हैं(MP Weather Update). आइए जानते हैं कैसा है आज का मौसम और कैसे रहेंगे आने वाले दिनों में मौसम के मिजाज-

MP Weather Update
एमपी में शीतलहर

भोपाल।मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार 12 जनवरी को प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर और पाला पड़ने की संभावना है. मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने बताया कि, पश्चिमी विक्षोभ से पश्चिमी हवा चलेगी और तापमान बढ़ेगा. इसकी वजह से 13 जनवरी के बाद ठंड जोर की पकड़ेगी. गुरुवार को जबलपुर, शहडोल, निवाड़ी, मुरैना, भिंड, उमरिया, छतरपुर, और टीकमगढ़ में पाला और मुरैना, श्योपुर, पन्ना, सतना, रीवा, दतिया, ग्वालियर में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है (MP Weather Update). प्रदेश में बुधवार को कई जिलों का पारा 1 से 2 डिग्री बढ़ा है, पर अब भी प्रदेश के 10 जिलों में तापमान 5 डिग्री से नीचे बना हुआ है.

मकर संक्रांति के बाद बढ़ेगी ठंड:मध्य प्रदेश मौसम विभाग की माने तो 13 जनवरी तक ठंड से राहत रहेगी, लेकिन मकर संक्रांति पर ठंड फिर से दस्तक देगी. 14 जनवरी से घना कोहरा और कोल्ड वेव का असर दिखने लगेगा (Cold Wave in MP). दिन में कोहरा रहने और रात में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. दरअसल वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जिसके कारण तापमान में इजाफा हुआ है और ठंड का असर भी कम दिखाई दे रहा है, लेकिन मकर संक्रांति के बाद फिर ठंड का एक और दौर देखने को मिलेगा.

MP Weather Today: मकर संक्रांति से फिर ठिठुरने के लिए हो जाए तैयार, जानिए मौसम के ताजा हाल..

आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा मौसम:विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ से पश्चिमी हवा चलेगी और तापमान बढ़ेगा. 13 जनवरी को दिल्ली एनसीआर, पंजाब, हरियाणा में बारिश होने के आसार हैं. उत्तर भारत के राज्यों में तेज ठंड पड़ने और पहाड़ों पर बर्फबारी की भी संभावना है. इसका प्रभाव 14 जनवरी से मध्यप्रदेश के कई जिलों में देखने को मिलेगा और तापमान में गिरावट आते ही ठंड बढ़ेगी. 14 जनवरी मकर संक्राति के मौके पर ठंड का दूसरा दौर नजर आएगा, क्योंकि जम्मू कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ 13 जनवरी तक सक्रिय रहेगा. इससे 11 और 12 जनवरी को ठंड से राहत रहेगी, लेकिन 13 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद फिर से बर्फीली हवा चलेगी और कड़ाके की ठंड फिर से प्रदेश में दस्तक देगी. मकर संक्रांति पर जो ठंड दस्तक देगी वह 5 दिनों तक जारी रहेगी. कोहरा के साथ शीतलहर के प्रभाव से ठंड बढ़ेगी. इसके साथ ही 14 से 20 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से सर्द हवाएं भी चलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details