MP Weather Update Today 18 December 2023:मध्यप्रदेश में मौसम करवट बदल रहा है, प्रदेश में अब दिन के तापमान में तेजी से गिरावट का दौर जारी है. हालांकि अब रात का तापमान जो कि पिछले कई दिनों से कम दर्ज किया जा रहा था, उसमें एक से दो डिग्री की की तेजी दर्ज की गई है. लेकिन अभी दो से तीन दिनों तक मौसम इसी प्रकार का बना रहेगा और सभी प्रदेश के सभी संभागों में मौसम शुष्क बना रहेगा.
राजस्थान में सक्रिय हुए एक नए साइक्लोनिक सरकुलेशन का प्रभाव प्रदेश के मौसम में देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से प्रदेश के कई जिलों में आंशिक तौर पर बादल छाए हुए हैं. इसी के कारण अभी दिन के तापमान में लगातार गिरावट हो रही है, इसके साथ ही उत्तर भारत से आ रही हवाएं भी अब प्रदेश के तापमान में गिरावट ला रही है, जिसके कारण अब प्रदेश में आने वाले दिनों में तेज ठंड का दौर जारी रहेगा.
एमपी के मौसम के हाल:मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रदेश के सभी संभागों में मौसम शुष्क रहा, प्रदेश में यदि अधिकतम तापमान की बात की जाए तो प्रदेश के खंडवा में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया है, जबकि शहडोल संभाग के जिले में अधिकतम तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है. इसके साथ ही इंदौर, नर्मदापुरम और जबलपुर संभाग के जिलो में भी अधिकतम तापमान सामान्य से कम दर्ज किया जा रहा है, शेष संभागों में तापमान सामान्य बना हुआ है. राजधानी भोपाल, सीहोर, रायसेन और विदिशा जिलों में भी दिन के अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की जा रही है.