मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Weather Update: भोपाल के साथ ही बैतूल, हरदा, खंडवा व बुरहानपुर में भारी बारिश का अलर्ट, देखें-किस जिले में कैसा रहेगा मौसम

मध्यप्रदेश में मानसून की जोरदार एंट्री हुई है. प्रदेश के कई जिलों में अगले 3 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है. राजधानी भोपाल में मंगलवार को भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इसके अलावा बैतूल, हरदा, खंडवा व बुरहानपुर में भी भारी बारिश का अनुमान है.

By

Published : Jun 27, 2023, 8:16 AM IST

MP Weather Update
भोपाल के साथ ही बैतूल, हरदा, खंडवा व बुरहानपुर में भारी बारिश का अलर्ट

भोपाल।सोमवार से मध्यप्रदेश में मानसून ने धमाकेदार शुरुआत की. प्रदेश के अधिकांश जिले पानी से तरबतर हो गए हैं. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को उमरिया में 5 इंच से ज्यादा बारिश हुई. इसके साथ ही प्रदेश के अधिकांश जिलों में कहीं रिमझिम तो कहीं तेज बारिश दर्ज की गई है. अगले 3 दिन तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को बैतूल, हरदा, बुरहानपुर और खंडवा में भारी बारिश की संभावना है. इसके साथ ही भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, रतलाम, उज्जैन, देवास, गुना, अशोकनगर, रीवा, सतना, उमरिया, डिंडोरी, जबलपुर, बालाघाट, पन्ना, दमोह और सागर में जोरदार बारिश का अनुमान है.

इन जिलों में ऐसा रहेगा मौसम:मध्यप्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मानसून की एंट्री के बाद अगले 3 से 4 दिन तक इसका असर देखने को मिलेगा. भोपाल में सोमवार को रिमझिम बारिश होती रही. वहीं, मंगलवार को सुबह से रिमझिम बारिश हो रही है. दोपहर बाद भोपाल में तेज बारिश की संभावना जताई गई है. 27 जून को बैतूल के साथ ही हरदा, बुरहानपुर, खंडवा में भारी बारिश का अलर्ट है. इसके अलावा भोपाल के साथ ही इसके आसपास के जिलों में भी बारिश होने की संभावना है. 28 जून को आगर, मंदसौर, गुना, सागर, छतरपुर और टीकमगढ़ में झमाझम बारिश होगी तो 29 जून को शाजापुर और आगर जिले में भारी बारिश का अलर्ट है. इसके साथ ही विदिशा, सीहोर, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, नीमच, मंदसौर, गुना, अशोकनगर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में तेज बारिश का अनुमान है.

ये खबरें भी पढ़ें...

जबलपुर में तेज बारिश, ग्वालियर में मौसम खुला :जबलपुर जिले व इसके आसपास के जिलों में सोमवार को तेज बारिश दर्ज की गई. सोमवार को जबलपुर में करीब ढाई इंच बारिश दर्ज की गई. कई इलाकों में जलभराव के हालात पैदा हो गए. उधर, उज्जैन में भी सोमवार शाम ताबड़तोड़ बारिश हुई.इस कारण शहर के कई इलाकों में जलजमाव हो गया. जिले के कई नालों में उफान आ गया. वहीं, मध्यप्रदेश में मानसून की आमद के बाद भी ग्वालियर में अभी गर्मी अपने तेवर दिखा रही है. यहां मौसम खुला हुआ है. ग्वालियर में न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री तो अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. दिनभर लोग गर्मी से परेशान होते दिखे. हालांकि मौसम विभाग ने ग्वालियर में हल्की बारिश की संभावना जताई थी, लेकिन मौसम पूरी तरह से यहां खुला रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details