भोपाल:मध्य प्रदेश के मौसम में बदलाव का दौर आज शाम से ही देखने को मिलेगा. राजस्थान और उत्तर प्रदेश से लगे हुए जिलों में फिर से एक बार सामान्य और मध्यम गति से बारिश का दौर शुरू होगा. वहीं, बंगाल की खाड़ी में बन रहे नए सिस्टम के सक्रिय होते ही प्रदेश में फिर अच्छी बारिश का दौर शुरू होने की उम्मीद है. मौसम विभाग का कहना है कि 18 अगस्त से नए वेदर सिस्टम से प्रदेश के पूर्वी हिस्से में हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. उधर, राजस्थान में बने चक्रवातीय सिस्टम के कारण अगले 48 घंटे में अच्छी बारिश होने की उम्मीद है.
एमपी में दिखेगा मौसम परिवर्तन:मध्य प्रदेश में फिर से दो साइक्लोनिक सरकुलेशन साउथ वेस्ट राजस्थान और साउथवेस्ट उत्तर प्रदेश में सक्रिय हुआ है. इसके चलते एक बार फिर से मौसम में बदलाव दिख रहा है. मंगलवार से बने इस सिस्टम की वजह से नीमच में 1 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है. इसके साथ ही रतलाम, मंदसौर और राजस्थान से लगे हुए जिलों में मंगलवार को बारिश की गतिविधियां दर्ज की गई है. इसके साथ ही मौसम में फिर घने बदलों के साथ रुक-रुक कर बारिश देखने को मिल रही है और टर्फ लाइन जोकि अभी हिमालय की तराई में चली गई है, इसके कारण उत्तराखंड और हिमाचल में भारी बारिश हो रही है. उसके धीरे-धीरे वापस नीचे आने पर आने वाले दिनों में प्रदेश में अच्छी बारिश का दौर शुरू होने की सम्भवना जताई जा रही है.