मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

BJP दफ्तर में बेहोश होकर गिरीं सांसद साध्‍वी प्रज्ञा ठाकुर

भोपाल सांसद साध्‍वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर बीजेपी ऑफिस में बेहोश होकर गिर गईं. वो श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रदर्शनी के शुभारंभ कार्यक्रम में पहुंची थीं.

MP Sadhvi Pragya Thakur
सांसद साध्‍वी प्रज्ञा ठाकुर

By

Published : Jun 23, 2020, 11:41 AM IST

Updated : Jun 23, 2020, 12:15 PM IST

भोपाल। बीजेपी प्रदेश कार्यालय में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर प्रदर्शनी लगाई गई, जिसका शुभारंभ करने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे. वहीं श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रदर्शनी को देखने और उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा भी बीजेपी ऑफिस पहुंची थीं, लेकिन अचानक साध्वी प्रज्ञा की तबीयत बिगड़ गई और वो बेहोश हो गईं.

सांसद साध्‍वी प्रज्ञा ठाकुर

जानकारी के मुताबिक सांसद साध्वी प्रज्ञा को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन के बीच में चक्कर आ गए और वो बेहोश होकर गिर गईं. कार्यकर्ताओं ने सांसद प्रज्ञा ठाकुर को संभाला, कुछ देर तक कार्यालय में कुर्सी पर लेटे रहने के बाद साध्वी प्रज्ञा को होश आया. जिसके बाद उनके कार्यकर्ता उन्हें घर ले गए.

भाजपा प्रदेश कार्यालय में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर लगी प्रदर्शनी के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा मौजूद थे.

साध्वी प्रज्ञा स्वास्थ्य संबंधी समस्या के कारण पिछले काफी समय से दिल्ली में भर्ती थीं. उन्होंने वीडियो संदेश के जरिए कहा था कि उनकी हालत ठीक नहीं है. उन्हें एक आंख से दिखना बंद हो गया है. दूसरी से भी धुंधला और केवल 25 प्रतिशत दिख रहा है. साथ ही ब्रेन से लेकर रेटीना तक में सूजन और पस है. डॉक्टरों ने सांसद प्रज्ञा ठाकुर को बातचीत करने से भी मना किया था.

Last Updated : Jun 23, 2020, 12:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details