भोपाल। एमपी के विधानसभा चुनाव में श्राद्ध की पोस्ट को लेकर सियासत गरमाई हुई है. शिवराज सिंह चौहान को लेकर किए गए इस ट्वीट पर अब केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर हमला बोला है. सिंधिया ने ट्वीट कर कहा है कि चुनाव में अपनी हार को देखकर कांग्रेस बौखलाने लगी है. राजनीति में जो शुचिता भाषा और सम्मान होता है, उसे पार्टी भूल चुकी है. हर दिन कांग्रेस एक निचले स्तर पर गिरती जा रही है. सिंधिया ने सलाह दी है कि कांग्रेस को अगर श्राद्ध मनाना है, तो अपने सिद्धातों का मनाएं. सिंधिया ने कहा कि सीएम शिवराज के साथ लाखों करोड़ों माताओं-बहनों का आशीर्वाद है.
श्राद्ध पर गरमाई राजनीति अब सिंधिया की एंट्री: एमपी में श्राद्ध को लेकर लगातार सयासत गरमा रही है. ये सियासत एक ट्वीट से गर्म हुई. कांग्रेस का बताकर सोशल मीडिया पर दौड़ रहे इस ट्वीट में श्राद्ध से जोड़कर शिवराज सिंह चौहान पर एक ट्वीट किया गया था. हालांकि इस ट्वीट के वायरल होते ही कांग्रेस की तरफ से स्पष्टीकरण आया कि ये ट्वीट कांग्रेस की ओर से नहीं किया गया. ट्वीट में सीएम शिवराज की तस्वीर लगाई गई है. जिसमें कहा गया है कि श्राद्ध पक्ष में बीजेपी ने शिवराज मामा को टिकट दिया है. ट्वीट के विषय को लेकर राजनीति तेज हो गई. सबसे पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान ने अपने पिता पर किए गए ट्वीट को लेकर जवाब दिया था. कार्तिकेय ने भावुक अंदाज में कांग्रेस को जवाब दिया.