भोपाल (Agency,PTI)। मध्यप्रदेश के कांग्रेस विधायकों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को 'ऑटोमैटिक घोषणा मशीन' बताया है. कांग्रेस का कहना है कि सीएम शिवराज ने अपने वर्तमान कार्यकाल में 2,715 घोषणाएं की हैं. वहीं, कांग्रेस के इस बयान को लेकर बीजेपी विधायकों ने भी जमकर हमले किए. विधानसभा में कांग्रेस व बीजेपी विधायकों के बीच तीखी नोकझोंक हुई. बीजेपी विधायकों ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम शिवराज की लोकप्रियता से कांग्रेस घबराई हुई है.
कांग्रेस विधायक ने पूछा सवाल :बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस ने पांच दशक पहले गरीबी हटाओ का आह्वान किया था, लेकिन इसके विपरीत उनके शासन में गरीबी बढ़ गई. राजगढ़ जिले के ब्यावरा से कांग्रेस विधायक रामचन्द्र दांगी के सवाल पर सरकार ने घोषणाओं से जुड़े आंकड़े साझा किये. राज्य सरकार ने बताया कि मुख्यमंत्री ने मार्च 2020 में कार्यभार संभालने के बाद 2,715 घोषणाएं कीं. वहीं, कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सीएम शिवराज घोषणाएं करते हैं लेकिन शायद ही उन्हें पूरा करते हैं.