बेंगलुरू। मध्यप्रदेश के सियासी बवाल में कर्नाटक और राजस्थान, बीजेपी और कांग्रेस के बीच अहम भूमिका निभा रहे हैं. दोनों ही पार्टियां अपने- अपने विधायकों की सुरक्षा को लेकर पूरा एतियात बरत रही हैं. खबर है कि, कर्नाटक की बीजेपी सरकार ने बेंगलुरू के रिसॉर्ट में रुके कांग्रेस के बागी विधायकों की सुरक्षा कड़ी कर दी है. ये कदम बीते दिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के बाद उठाया गया है.
बता दें कांग्रेस के 19 बागी विधायक बेंगलुरू के प्रेस्टीज गोल्फशायर रिजॉर्ट में ठहरे हुए हैं. इस रिसॉर्ट को विधायकों की सुरक्षा के मद्देनजर किले में तब्दील कर दिया है.
बुधवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी ज्वाइन करने पर बेंगलुरू में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया था. जिसके बाद विधायकों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
ये है पूरी सुरक्षा व्यवस्था