मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP के नये सीएम मोहन यादव के शपथ समारोह की तैयारी पूरी, शिवराज ने लिया कार्यक्रम स्थल का जायजा - कई रूट डायवर्ट

MP Oath Ceremony : भोपाल में नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री मोहन यादव बुधवार को शपथ लेंगे. उनके साथ दो डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा भी शपथ ग्रहण करेंगे. भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में दोपहर 11.30 बजे होने वाले इस आयोजन को लेकर भोपाल पुलिस ने सुरक्षा के ठोस इंतजाम किए हैं. इसके अलावा व्यापक स्तर पर रूट डायवर्ट किए हैं. वहीं, मंगलवार देर शाम कार्यवाहक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

MP Oath Ceremony tomorrow
कल सीएम का शपथ समारोह मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 12, 2023, 7:23 PM IST

Updated : Dec 13, 2023, 6:42 AM IST

भोपाल।राजधानी भोपाल में बुधवार को मोतीलाल नेहरू स्टेडियम पर मुख्यमंत्री और दो अन्य डिप्टी मुख्यमंत्री की शपथ ग्रहण को लेकर राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है. क्योंकि इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सुबह लगभग 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी भोपाल पहुंच रहे हैं. ऐसे में एसपीजी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. भोपाल एयरपोर्ट पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

पीएम मोदी एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे :प्रधानमंत्री सीधे राजा भोज एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के माध्यम से लाल परेड ग्राउंड उतरेंगे. लालपुर ग्राउंड के अंदर ही मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में शपथ ग्रहण का कार्यक्रम आयोजित होना है. लगभग 10 हजार लोगों के आने की संभावना को देखते हुए एसपीजी और पुलिस ने तैयारी कर ली है. लाल परेड ग्राउंड की सुरक्षा व्यवस्था को एसपीजी द्वारा जांचा परोखा जा रहा है. इसके साथ ही बाहरी सुरक्षा व्यवस्था में भोपाल पुलिस बल लगाया गया है. भोपाल पुलिस कमिश्नर हरि नारायण चारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के एक साथ आगमन को देखते हुए लगभग 25 आईपीएस अधिकारी के साथ-साथ लगभग 5 हजार पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को ड्यूटी पर लगाया गया है.

कई जिलों से पुलिस फोर्स बुलाया :इसके साथ ही कुछ अतिरिक्त बल भी अन्य जिलों से बुलवाया गया है. इसके साथ ही एसपीजी के साथ अधिकारियों की मीटिंग हो चुकी है. उनके दिशा निर्देश के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था को लगाया जा रहा है. भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में तीन हेलीपैड का निर्माण किया गया है. सभी अधिकारी व कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद हो गए हैं. भोपाल पुलिस कमिश्नर कार्यालय द्वारा एक अन्य आदेश भी जारी किया गया है, जिसमें कार्यक्रम स्थल व उसके 5 किलोमीटर के दायरे में किसी भी तरह का फ्लाइंग ऑब्जेक्ट उड़ना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.

शिवराज ने लिया जायजा :समारोह स्थल का मुआयना करने मंगलवार देर शाम शिवराज सिंह चौहान पहुंचे.उन्होंने कहा"मैं अभी कार्यवाहक मुख्यमंत्री हूं. इसलिए, यह सुनिश्चित करना मेरी जिम्मेदारी है कि उचित व्यवस्था की जाए और हमारे सीएम और डिप्टी सीएम एक गरिमामय समारोह में शपथ लें. यह सुनिश्चित करना मेरा कर्तव्य है कि सभी व्यवस्थाएं उचित हों. मैं ये देखने आया हूं..''

ये हैं प्रतिबंधित मार्ग :लिली टाकीज चौराहा से लाल परेड मैदान की ओर, रोशनपुरा चौराहा से लाल परेड मैदान की ओर, पॉलीटेक्निक चौराहा से लाल परेड मैदान की ओर, बाणगंगा चौराहा से लाल परेड मैदान की ओर, कोर्ट चौराहा से लाल परेड मैदान की ओर सामान्य यातायात पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.

आम वाहनों के लिए यातायात व्यवस्था :रोशनपुरा चौराहा से भारत टॉकीज की ओर एवं टीटी नगर से रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन (दो-पहिया, चार पहिया एवं लोक परिवाहन) अपैक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1 से होते हुये बोर्ड आफिस चौराहा, डीबी मॉल, प्रेस कांप्लेक्स, बीएसएनएल तिराहा, ईओडब्ल्यू आफिस के सामने, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, मैंदा मिल तिराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, प्रभात चौराहा, बोगदापुल से होकर भारत टॉकीज होते हुये अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेंगे. भारत टॉकीज से रोशनपुरा की ओर, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन से टीटी नगर, न्यू मार्केट की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन दो पहिया, चार पहिया एवं लोक परिवाहन भारत टॉकीज से पुल बोगदा, प्रभात चौराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, मैदा मिल तिराहा, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, ईओडब्ल्यू आफिस के सामने, बीएसएनएल तिराहा, प्रेस कांप्लेक्स, डीबी मॉल, बोर्ड आफिस चौराहा से होते हुये अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेंगे.

दो-पहिया व चार पहिया वाहनों के मार्ग व पार्किंग व्यवस्था :

  • वीआईपी विधायक कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाली वीआईपी वाहनों की पार्किंग एमवीएम कॉलेज मैदान, एमएलए रेस्ट हाउस एवं जेल मुख्यालय में की जाएगी.
  • ग्वालियर, गुना से राजगढ़-ब्यावरा होकर आने वाले कार्यकर्ता के दो पहिया चार पहिया वाहन लालघाटी चौराहा से वीआईपी रोड, पॉलीटेक्निक चौराहा, बाणगंगा चौराहा होकर टीटी नगर दशहरा मैदान में पार्क कर सकेंगे.
  • इंदौर, उज्जैन, देवास से सीहोर होकर आने वाले कार्यकर्ता के दो पहिया चार पहिया वाहन लालघाटी चौराहा से वीआईपी रोड, पॉलीटेक्निक चौराहा, बाणगंगा चौराहा चौराहा होकर टीटी नगर दशहरा मैदान में पार्क कर सकेंगे.
  • सागर, जबलपुर, होशंगाबाद, बैतुल से होकर आने वाले कार्यकर्ता के दो पहिया चार पहिया वाहन होशंगाबाद रोड से व्यापमं चौराहा होकर 1250 चौराहा से शौर्य स्मारक रोड पर पार्क कर सकेंगे.
  • विदिशा, बैरसिया होकर पुराने शहर से आने वाले कार्यकर्ता के दो पहिया चार पहिया वाहन भारत टॉकीज के पास सेन्ट्रल लायब्रेरी मैदान में पार्क कर सकेंगे.

ALSO READ:

कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाली बसों के मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था :

  • ग्वालियर, गुना से राजगढ़-ब्यावरा होकर आने वाले कार्यकर्ता की बसें लालघाटी चौराहा से वीआईपी रोड, पॉलीटेक्निक चौराहा स्मार्ट रोड पर पार्क कर सकेंगे.
  • इंदौर, उज्जैन, देवास से सीहोर होकर आने वाले कार्यकर्ता की बसें लालघाटी चौराहा से वीआईपी रोड, पॉलेटेक्निक चौराहा स्मार्ट रोड पर पार्क कर सकेंगे.
  • सागर, जबलपुर, होशंगाबाद, बैतूल से होकर आने वाले वाले कार्यकर्ता की बसें होशंगाबाद रोड से बोर्ड आफिस चौराहा होकर वल्लभ भवन रोटरी से विधानसभा रोड एवं मत्रांलय से विधानसभा आनस्ट्रीट पार्किंग पर पार्क कर सकेंगे.
Last Updated : Dec 13, 2023, 6:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details