मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP News Live: बीजेपी ने जारी की प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट, 39 उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान - PM Modi in Bhopal

mp neaking
एमपी ब्रेकिंग

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 25, 2023, 11:15 AM IST

Updated : Sep 25, 2023, 9:08 PM IST

21:06 September 25

बीजेपी ने 39 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की

बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी

21:04 September 25

बीजेपी ने 39 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की

बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी
  • बीजेपी ने 39 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की

21:04 September 25

बीजेपी की दूसरी लिस्ट में तीन केंद्रीय मंत्रियों के साथ 6 विधायकों को मिला टिकट

बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी

बीजेपी की दूसरी लिस्ट में तीन केंद्रीय मंत्रियों के साथ 6 विधायकों को मिला टिकट

21:04 September 25

बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में तीन केंद्रीय मंत्री को टिकट दिया

  • बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में तीन केंद्रीय मंत्री को टिकट दिया

20:56 September 25

भाजपा ने आगामी मध्य प्रदेश चुनाव के लिए 39 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की

भाजपा ने आगामी मध्य प्रदेश चुनाव के लिए 39 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की

12:25 September 25

PM मोदी का संबोधन - दीनदयाल उपाध्याय अमर रहें कहकर भाषण शुरू किया.

12:21 September 25

PM मोदी का भोपाल में संबोधन:महासंकल्प बहुत कुछ कहता है कि एमपी के मन में क्या है? एमपी को देश का दिल कहा जाता है और जनसंघ से लेकर आजतक एमपी के लोगों ने हमेशा भरपूर आशीर्वाद दिया है. अटलजी, कुशाभाऊ ठाकरे, राजमाता सिंधिया, कैलाश जोशी, सहित अन्य नेताओं ने इस प्रदेश का नाम रोशन किया है. एमपी में बीजेपी सरकार को 20 साल पूरे हो चुके हैं नए युवाओं ने बीजेपी सरकार को देखा है ये सौभाग्यशाली हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का कुनीति, कुशासन, और करप्शन का शासन नहीं देखा. युवाओं ने खस्ताहाल हाल सड़के नहीं देखी, अंधेरे में जीने को मजबूर लोगों को नही देखा. कांग्रेस में हाल बेहाल था. उन्होंने सिर्फ विकास देखा, सुशासन देखा, एमपी में शिक्षा का हब देखा. आने वाले चुनाव अहम हैं विकास का रास्ता एमपी ने बनाया है, विकास का रथ रुके नहीं, विकास लगातार होता रहे- पीएम मोदी.

राजस्थान को लेकर पीएम मोदी का कांग्रेस पर बड़ा हमला, राजस्थान में कांग्रेस ने लूट की. आने वाला समय देश के लिए अहम है. एमपी को विकसित एमपी और भारत को विकसित बनाने का है- मोदी.

12:08 September 25

पीएम मोदी के स्वागत के लिए पारंपरिक नृत्यों को दिखाया गया

पीएम मोदी भोपाल में बीजेपी महाकुंभ में आए, मोदी के स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं में भारी उमंग और उत्साह दिखा. भोपाल के जंबूरी मैदान से लगी सड़कों पर अलग-अलग क्षेत्रों में स्टेज बनाई गई. जिनसे आदिवासी लोकनृत्य, मालवा की धरती से टोलियां आईं जिन्होंने पारंपरिक नृत्य किया. वहीं, बुंदेलखंड से आए युवाओं की टोली ने बुंदेलखंड का बधाई नृत्य किया. कार्यकर्ता सम्मेलन के मौके पर पांच अलग अलग जगहों से निकली रथ यात्रा भी भोपाल पहुंची.

12:01 September 25

शिवराज सिंह का संबोधन:नई सांसद में प्रवेश किया और पहली ही बैठक में महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत आरक्षण दिया, उसके लिए मोदी की जयकार बोलिए, पीएम का स्वागत कीजिए अभिनंदन कीजिए. G 20 का सफल सम्मेलन आयोजित किया. मोदी जी के हाथों में दिव्य भारत, महान भारत का स्वप्न देख रहे हैं. कांग्रेस के शासन में 60 हजार किलोमीटर सड़कें थी अब शानदार 5 लाख किलोमीटर सड़के बनाई. आज एमपी में 47 लाख हैक्टेयर जमीन सिंचित की. अंग्रेजो से लेकर कांग्रेस के जमाने तक सिर्फ 5 हजार हेक्टेयर जमीन सिंचित थी. 67 लाख घरों में पानी पहुंचाने का काम किया. हमने 80 लाख किसानों की सूची पहुंचाई मोदीजी को, लेकिन कांग्रेस ने किसानों की सूची नहीं पहुंचाई थी.

कमलनाथ ने आदिवासियों के लिए मिलने वाली राशि रोक दी थी, बीजेपी इस बार दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी. 2024 में मोदी जी के गले में 29 कमल की माला डालें ये संकल्प करें. पिछली बार हम 29 लोकसभा में से 28 लोकसभा सीटें जीतें थे - शिवराज सिंह चौहान

11:38 September 25

PM Modi भोपाल के जंबूरी मैदान के मंच पर रोड शो करते हुए आए. मंच पर 16 नेताओं को मिली जगह, महिला मोर्चा ने महिला आरक्षण बिल के पास होने पर मोदी का सम्मान किया. PM नरेंद्र मोदी के मंच पर एक माहिला भी शामिल. प्रदेश महामंत्री कविता पाटीदार ने भी मंच साझा किया.

11:35 September 25

ग्वालियर। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पहुंचे ग्वालियर, थोड़ी देर बाद एक मामले में कोर्ट में पेश. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा, भारतीय जनता पार्टी को मुझे झूठे प्रकरण में फंसने की आदत है. मेरे बयान को छेड़छाड़ करके उसे गलत तरीके से पेश करने की आदत है. यही नहीं अनेक जगह मेरे खिलाफ झूठे प्रकरण बनाने की तैयारी है. लेकिन आज तक मुझे किसी भी मानहानि के केस में ना सजा मिली है और नहीं मुझे दूसरी पाया है.

11:32 September 25

पीएम मोदी के भोपाल दौरे पर दिग्विजय सिंह का कमेंट

भोपाल में पीएम मोदी के दौरे को लेकर दिग्विजय सिंह बोले- भारतीय जनता पार्टी घबराई हुई है और मोदी जी समझते हैं कि शिवराज सिंह चौहान के जो पाप हैं उसे वो धो देंगे. जनता भाजपा को हराने का मन बना चुकी है और इस बात के संकेत भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को भी मिलने लगे हैं. भारतीय जनता पार्टी के कई बड़े नेता कांग्रेस में फिर से घुसने की कोशिश कर रहे हैं. वह भाजपा की हर को देखते हुए परेशान है

11:02 September 25

PM Modi live Breaking: ग्वालियर में पूर्व CM दिग्विजय सिंह मानहानि केस में कोर्ट पहुंचे

  1. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल पहुंच गए हैं.
  2. एयरपोर्ट पर भाजपा के मंत्रियों और नेताओं ने किया स्वागत.
  3. नरेंद्र मोदी जंबूरी मैदान के लिए हुए रवाना.
  4. पीएम मोदी यहां जन आशीर्वाद यात्रा का समापन करेंगे.
Last Updated : Sep 25, 2023, 9:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details