भौतिकशास्त्र, अर्थशास्त्र और साइंस समेत कुछ विषयों के पर्चा लीक पर माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने बड़ी जानकारी दी है. मंडल का कहना है कि किसी भी विषय का कोई भी पर्चा लीक नहीं हुआ है और सारे दावे भ्रामक हैं. यह सारी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए भ्रामक तरीके से फैलाई जा रही है. 6 मार्च को कोई भी पेपर आउट नहीं हुआ है. दावा किया गया था कि 6 मार्च को कुछ विषयों के पेपर लीक हो गए हैं और एग्जाम से पहले ही छात्रों के पास आ गए थे.
MP News Live: मध्य प्रदेश में 10th, 12th की बोर्ड परीक्षा में पर्चा लीक पर माध्यमिक शिक्षा मंडला का बड़ा दावा
18:12 March 06
बोर्ड परीक्षा से सम्बंधित माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी किया प्रेस नोट
14:59 March 06
जबलपुर में भीषण हादसा, 3 लोगों की मौत
जबलपुर ब्रेकिंग न्यूज: जबलपुर के कुंडम थाना क्षेत्र में हुआ देर रात भीषण सड़क हादसा. अज्ञात वाहन ने बाइक में सवार तीन लोगों को मारी जोरदार टक्कर, घटना में बाइक में सवार 3 लोगों की हुई मौत. जन्मदिन कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस अपने घर लौट रहे थे युवक. घटना में सुमित मरावी, दीपांशु बागरी और कृष्णा ठाकुर की हुई मौत. तीनों मृतकों का मेडिकल अस्पताल मे कराया जा रहा पीएम, कुंडम थाना क्षेत्र के तिलसानी की घटना,
सतना ब्रेकिंग न्यूज: सतना के कोतवाली थाना क्षेत्र मुख्तियार गंज में सेंट्रल बैंक के बाहर दिन दहाड़े हुई एक व्यक्ति को गोली मारकर लूट. 2 बाइक में 6 की संख्या में आये नकाबपोश बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम.
गोलीकांड़ से पूरे इलाके में दहशत का माहौल, बैक से पैसा लेकर निकले व्यक्ति के साथ लूट, करीब 22 लाख रुपए लूट, मौके पर सीएसपी सहित भारी पुलिस बल.
06:17 March 06
शिकारियों का शिकार हुआ किसान
- मंदसौर शिकारियों ने निगरानी कर रहे किसान को मारी गोली.
- गंभीर हालत में किसान कोटा रेफर.
- भानपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम हरी गढ़ की घटना.
- मामले को अंजाम देने वाले आरोपी फरार