मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोर्ट गई थी अपने लिए मेंटेनेंस मांगने,पति ने परिसर में ही कह दिया तलाक तलाक तलाक... - Case registered husband

Husband gave divorce in court premises: देश में ट्रिपल तलाक के खिलाफ कानून आने के बाद भी मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. पति ने कोर्ट परिसर में पत्नी को तीन बार तलाक बोलकर तलाक दे दिया. आरोपी पति पर केस दर्ज कर लिया गया है.

Husband gave divorce in court premises
पति ने कोर्ट परिसर में तीन बार बोला तलाक

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 27, 2023, 5:08 PM IST

Updated : Dec 27, 2023, 6:54 PM IST

भोपाल।देश में ट्रिपल तलाक के खिलाफ कानून आने के बाद भी देश में और राजधानी में ट्रिपल तलाक के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. ऐसा ही एक मामला मंगलवार को जिला न्यायालय में देखने में आया है. जिसमें दहेज के लिए कई महीनों से प्रताड़ित कर रहे पति ने कोर्ट परिसर में ही अपनी पत्नी को तीन बार तलाक बोलकर तलाक दे दिया. जिसके बाद इस मामले की शिकायत मिलने पर एमपी नगर पुलिस ने मुस्लिम महिला विवाह संरक्षण अधिनियम के तहत प्रकण दर्ज कर लिया है.

कोर्ट में मेंटेनेंस के लिए लगाया है केस: महिला की शादी गांधी नगर में रहने वाले अब्दुल रहीम अंसारी के साथ 2019 में हुई थी.शादी के बाद से ही पति आए दिन अपनी पत्नी को दहेज के लिए परेशान करता था और कुछ महीनों पहले उसने अपनी पत्नी को घर से निकाल दिया था. इसके बाद महिला ने पुलिस में मामला दर्ज कराया था और कोर्ट में भरण पोषण यानि मेंटेनेंस के लिए याचिका दायर की थी. मंगलवार को पेशी पर पहुंची पति ने पत्नी को कोर्ट परिसर में ही तीन तलाक दे दिया.

कोर्ट परिसर में पति ने दिया तलाक: भोपाल जिला न्यायालय में अपने पति के खिलाफ मेंटनेंस के प्रकरण में पति-पत्नी दोनों पेशी के लिए पहुंचे थे. अभी यह मामला न्यायालय में चल रहा है. कोर्ट परिसर में उसी दौरान वहां मौजूद पति ने पत्नी को उसके रिश्तेदारों के सामने तीन तलाक दे दिया.

आरोपी पति पर केस दर्ज: तीन तलाक बोलने पर महिला ने पुलिस थाने में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई थी. जांच के बाद पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुस्लिम महिला विवाह संरक्षण अधिनियम के तहत प्रकण दर्ज कर लिया है.आरोपी फिलहाल फरार है.

क्या कहना है पुलिस का: भोपाल के एमपी नगर थाने के प्रभारी जितेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि महिला की शादी 23 जून 2019 को गांधी नगर में रहने वाले अब्दुल रहीम अंसारी से हुई थी. शादी के बाद से पति आए दिन दहेज की मांग को लेकर परेशान करने लगा था इतना ही नहीं उसने दहेज नहीं लाने पर पत्नी को घर से निकाल दिया था. महिला की शिकायत के बाद ट्रिपल तलाक मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Dec 27, 2023, 6:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details