भोपाल।देश में ट्रिपल तलाक के खिलाफ कानून आने के बाद भी देश में और राजधानी में ट्रिपल तलाक के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. ऐसा ही एक मामला मंगलवार को जिला न्यायालय में देखने में आया है. जिसमें दहेज के लिए कई महीनों से प्रताड़ित कर रहे पति ने कोर्ट परिसर में ही अपनी पत्नी को तीन बार तलाक बोलकर तलाक दे दिया. जिसके बाद इस मामले की शिकायत मिलने पर एमपी नगर पुलिस ने मुस्लिम महिला विवाह संरक्षण अधिनियम के तहत प्रकण दर्ज कर लिया है.
कोर्ट में मेंटेनेंस के लिए लगाया है केस: महिला की शादी गांधी नगर में रहने वाले अब्दुल रहीम अंसारी के साथ 2019 में हुई थी.शादी के बाद से ही पति आए दिन अपनी पत्नी को दहेज के लिए परेशान करता था और कुछ महीनों पहले उसने अपनी पत्नी को घर से निकाल दिया था. इसके बाद महिला ने पुलिस में मामला दर्ज कराया था और कोर्ट में भरण पोषण यानि मेंटेनेंस के लिए याचिका दायर की थी. मंगलवार को पेशी पर पहुंची पति ने पत्नी को कोर्ट परिसर में ही तीन तलाक दे दिया.
कोर्ट परिसर में पति ने दिया तलाक: भोपाल जिला न्यायालय में अपने पति के खिलाफ मेंटनेंस के प्रकरण में पति-पत्नी दोनों पेशी के लिए पहुंचे थे. अभी यह मामला न्यायालय में चल रहा है. कोर्ट परिसर में उसी दौरान वहां मौजूद पति ने पत्नी को उसके रिश्तेदारों के सामने तीन तलाक दे दिया.