भोपाल।विभाग बांटे जाने के बाद मोहन सरकार के मंत्री नए साल में विभागों का कार्यभार संभालेंगे और सरकार की योजनाओं को आगे बढ़ाएंगे. साल के पहले दिन सोमवार को करीब 12 मंत्री मंत्रालय पहुंचकर पदभार लेंगे. हालांकि कई मंत्री पदभार संभालने के पहले पंडितों से मुहूर्त भी दिखवा रहे हैं. अगले तीन माह बाद केंद्र में लोकसभा के चुनाव है. इसको देखते हुए सरकार पहले ही अपने मंत्रियों को मिशन मोड में काम करने के निर्देश दे चुकी है. सरकार के वरिष्ठ मंत्री प्रहलाद पटेल के मुताबिक ग्रामीण विकास को लेकर केंद्र और राज्य की नीतियां स्पष्ट है. इनका बेहतर तरीके से क्रियान्वयन हो सके. इसके लिए जरूरत पड़ी तो कई बदलाव भी किए जाएंगे.
प्रहलाद पटेल ने बताई विभाग को लेकर अपनी प्राथमिकताएं: लंबे इंतजार के बाद शनिवार को मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया गया. सांसद से विधायक बने और केंद्र में मंत्री रहे प्रहलाद पटेल को ग्रामीण एवं पंचायत विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. प्रहलाद पटेल ने कहा कि ग्रामीण और श्रम विभाग मे मैंने नजदीकी से काम किया है. मुझे खुशी है कि इस विभाग की जिम्मेदारी मुझे मिली है. श्रम मंत्रालय में मैंने असंगठित क्षेत्र के मजदूरों में राष्ट्रीय स्तर पर 4 साल काम किया है.