भोपाल।कुंडलपुर को लेकर दिग्विजय सिंह पर साधा निशाना. X Post के जरिए कहा कि दिग्विजय सिंह का शिवजी की पिंडी पर दिया स्टेटमेंट भावनाएं भड़काने वाला है. पूर्व सीएम के खिलाफ इसके लिए उन्होने कार्रवाई की मांग की है. कुंडलपुर को लेकर दिग्विजय संबंध पर आरोप है कि उनका ट्वीट भ्रमित करने वाला है. इससे धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं. जैन समाज के लोग भी पूर्व मुख्यमंत्री से काफी नाराज बताए जा रहे हैं. दिग्विजय सिंह ने X पोस्ट में दावा किया था कि बजरंगियों ने कुंडलपुर में कब्जा कर उत्पात मचा रहे हैं. उन्होने यह भी कहा था कि शिवजी की पिंडी रख बजरंग दल के लोग हंगामा खड़ा करना चाहते हैं. CM शिवराज सिंह चौहान ने भी इसे लेकर X पोस्ट के जरिए दुखद और भ्रामक बताया था.
MP Live News: बीजेपी पूर्व CM दिग्विजय सिंह के खिलाफ करेगी कानूनी कार्रवाई, कुंडलपुर में जैन और हिंदू धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Aug 29, 2023, 3:08 PM IST
|Updated : Aug 29, 2023, 8:21 PM IST
20:20 August 29
दिग्विजय सिंह पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप
20:10 August 29
BJP के प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा का दिग्विजय पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप
19:57 August 29
- MP में रक्षा बंधन को लेकर बड़ा ऐलान. कल यानि 30 अगस्त को बैंक और इंश्योरेंस कंपनियों में 50 हजार कर्मचारियों और अधिकारियों की होगी छुट्टी.
- ट्रेजरी और LIC के कर्मचारियों के लिए भी छुट्टी की घोषणा. लंबे समय बाद मिली राखी पर छुट्टी.
- कल रक्षाबंधन को लेकर जबलपुर और भोपाल में प्रशासन का बड़ा ऐलान. एमपी की लाड़ली बहनों को भाईयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधने के लिए बस सर्विस फ्री.
16:52 August 29
PM स्वनिधि योजना को लेकर सरकार का बड़ा ऐलान
- केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड़ का बड़ा बयान, पीएम स्वनिधि योजना के क्रियान्वयन UP नंबर एक तो मध्य प्रदेश (MP) दूसरे नंबर पर है. एमपी में योजना को लेकर बेहतर काम हुआ.
- पीएम स्वनिधि योजना के जरिए इकोनॉमी को एक्सपैंड करने पर काम कर रही है मोदी सरकार.
- भारत सरकार के जरिए पीएम स्वनिधि का रिव्यू पूरे देश में किया जा रहा, अरविंद मेनन वीडी शर्मा भी साथ में मौजूद.
- छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में योजना क्रियान्वयन की समीक्षा की
- इस योजना में सिबिल स्कोर नहीं देखते..आधार कार्ड, बैक अकाउंट ही जरूरी है..
- अर्बन लोकल बॉडी के रिकमेंडेशन पर भी लोन मिलता है..
- पूरे देश में पीएम स्वनीधि को लेकर बैठक कर रहे हैं..
- गरीबों के लिए मदद के लिए केंद्र सरकार का प्लान के तहत काम किया जा रहा है..
- देश में 43.84 लाख नए हितग्राहियों को लोन दिया गया..
- 7 हजार करोड़ से ज्यादा का लोन योजना के तहत दिया गया..
- गरीबी रेखा से लोगों को बेहतर जीवन के लिए यह योजना बेहद महत्वपूर्ण है..
- देश में हितग्राही के 76 लाख आवेदन में प्राप्त हुए हैं..64 लाख रिजेक्ट हुए..
- मध्यप्रदेश में करीब 1 लाख आवेदन पर विचार जारी है..योजना लाभ के लेकर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री की नसीहत.
- योजना का लाभ देने की संबंधित नगरीय निकायों की जिम्मेदारी..बार बार करें, फोन करें, अफसरों से पूछे क्यों नहीं मिला लाभ.
- कितने दिन में मिलेगा लाभ अपने अफसरों से ले जानकारी..स्थानीय स्तर पर कई बार होती है देरी.
16:25 August 29
भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा का राऊ में हुआ विरोध
- इंदौर में भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा का उनके ही विधानसभा क्षेत्र में हुआ विरोध.
- स्थानीय रहवासियों ने नहीं करने दिया ड्रेनेज लाइन का भूमि पूजन.
- राऊ विधानसभा में दूसरी बार हुआ विरोध.
15:42 August 29
इंदौर में किन्नरों की दादागिरी
- इंदौर में किन्नरों की दादागिरी.
- मुंह मांगी कीमत न मिलने पर घर से पर्शियन बिल्ली ले गए किन्नर.
- पीड़ित परिवार ने की पुलिस में शिकायत.
15:06 August 29
मंडला में ATS की बड़ी कार्रवाई
- मंडला में ATS की बड़ी कार्रवाई.
- नक्सली अशोक रेड्डी का सहयोगी धनसिंह मंडला के कालपी से गिरफ्तार.
- जबलपुर से मंडला जाते वक्त हुआ गिरफ्तार.
14:50 August 29
Live Page
नमस्कार, ईटीवी भारत में आपका स्वागत है. ईटीवी भारत देश का सबसे भरोसेमंद समाचार ऐप है, जो 29 भारतीय राज्यों और 13 भारतीय भाषाओं के साथ अंग्रेजी में समाचार वितरित करता है. 24 घंटे लगातार देश और दुनिया की हर ब्रेकिंग न्यूज, समाचार, राजनीति, खेल, मनोरंजन, अपराध, सेहत से जुड़ी खबरों और विश्लेषण के साथ अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उर्दू, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और अपनी पसंद की किसी भी भाषा में अपने राज्य, शहर या जिले की लाइव न्यूज के लिए आज ही डाउनलोड करें ईटीवी भारत का मोबाइल ऐप्लिकेशन और एक क्लिक पर जुड़े देश के सबसे बड़े न्यूज नेटवर्क ETV Bharat से.