मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Top Ten 1PM: एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें - एमपी पॉलिटिकल न्यूज

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

MP Top Ten 1PM
एमपी टॉप न्यूज

By

Published : Sep 27, 2022, 1:01 PM IST

Bhopal: मां ने ही की थी जुड़वा बच्चों की हत्या, 5 दिन बाद शव बरामद, जांच में जुटी में पुलिस

भोपाल के रंग महल चौराहे से गायब हुए दोनों जुड़वा बच्चों के शव हबीबगंज थाना क्षेत्र में के एक मंदिर के पीछे से बरामद हुए हैं. बता दें कि इस मामले में पुलिस पिछले 5 दिनों से बच्चों की तलाश कर रही थी, जिसके बाद आज बच्चों के शव बरामद हुए हैं. जांच में यह खुलासा हुआ है कि नवजातों को मां ने ही मारकर मंदिर के पीछे फेक दिया था, फिलहाल आरोपी मां से पूछताछ की जा रही है.

MPSIC: राहुल सिंह का बड़ा फैसला, अब पुलिस थाने का आवक जावक रजिस्टर RTI एक्ट के दायरे में

मध्य प्रदेश राज्य सूचना आयुक्त राहुल सिंह ने आरटीआई अपील की सुनवाई के दौरान एमपी में पुलिस थानों के आवक-जावक रजिस्टर को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है. एक आवेदक ने पुलिस द्वारा जानबूझकर जानकारी छुपाए जाने की अपील सूचना आयोग में की थी. इस मामले में राज्य सूचना आयुक्त राहुल सिंह ने फैसला सुनाते हुए यह स्पष्ट किया कि, बालाघाट पुलिस द्वारा RTI Act के सेक्शन 8 (1) J व्यक्तिगत जानकारी के तहत जानकारी को रोका जाना गलत है. अगर सुरक्षा कारणों से किसी व्यक्ति को शारीरिक खतरा है तो उसके लिए सेक्शन 8 (1) e के तहत जानकारी को रोका जाता है. राहुल सिंह ने साफ किया कि शिकायतकर्ता को जानने का हक है कि, उसकी शिकायत पर शासन प्रशासन द्वारा किस तरह की क्या की गई.

Chhindwara District Hospital: अस्पताल में पकड़ाई फर्जी आशा कार्यकर्ता, कैमरा देखते ही अस्पताल से लगाई दौड़

छिंदवाड़ा। जिला अस्पताल में फर्जी आशा कार्यकर्ता बनकर गर्भवती महिलाओं को लूटने वाली दो महिलाएं पकड़ी गई हैं. (Chhindwara District Hospital Fake asha Karyakarta) इन महिलाओं पर आशंका होने पर जब मीडिया कर्मियों ने पूछताछ की तो कैमरा देखकर भाग निकली. बताया गया कि, ये महिलाएं गर्भवती महिलाओं को बहला-फुसलाकर अस्पताल से मिलने वाली दवा की पर्ची लेकर निजी मेडिकल से खरीदी करवाती थी. इसमें इनका कमीशन बनता था.

MP Nikay Chunav: नगरीय निकाय चुनाव परिणामों से तय होगी नेताओं की वजनदारी, कई नेताओं की साख दांव पर

मध्य प्रदेश में होने जा रहे निकाय चुनावों में कई नेताओं ने अपने पसंदीदा प्रत्याशियों को टिकट दिलाया है. ऐसे में उन नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है जिन्होनें प्रत्याशी की जीत की गारंटी तक ली है. शहडोल में निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी है. पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम सभी मतदान केंद्र पर किए गए हैं.

Sagar School Bus Accident: बच्चों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, कई बच्चे घायल, एक की मौत

सागर के राहतगढ़ विकासखंड में प्राइवेट स्कूल की बस चंद्रपुर ग्राम के पास हुई दुर्घटनाग्रस्त हो गई, हादसे में 40 से ज्यादा बच्चे घायल हुए हैं, वहीं एक बच्चे की मौत हो गई है. फिलहाल कलेक्टर पुलिस अधीक्षक सहित जिला प्रशासन मौके पर मौजूद है, एंबुलेंस के माध्यम से बच्चों को बस से निकाल कर जिला चिकित्सालय भेजा जा रहा है . Sagar School Bus Accident

NIA ने देशभर में कई PFI के ठिकानों पर छापेमारी की, MP से कई संदिग्ध हिरासत में

NIA की PFI के खिलाफ कार्रवाई जारी है. 8 राज्यों के 25 से ज्यादा ठिकानों पर फिर रेड मारी गई है. इसमें एमपी से भी कुछ लोगों के भी हिरासत में लिए जाने की खबर है.

MP Cabinet Meeting: पीएम के दौरे से पहले आज आयोजित होगी शिवराज कैबिनेट बैठक, गृहमंत्री बोले- कार्यक्रम की समीक्षा की जाएगी

मध्य प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक आज उज्जैन में होगी, इस बैठक में पीएम के आगमन की रूपरेखा तय की जाएगी. प्रधानमंत्री के आगमन से लेकर उनके जाने तक सुरक्षा व्यवस्था को मूर्त रूप दिया जाएगा. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा कैबिनेट के लिए संभवत 11 बजे तक उज्जैन पहुंच सकते हैं.

Ujjain: 20 माह के मासूम को लगेगा 16 करोड़ का इंजेक्शन, पिता ने लगाई सरकार से मदद की गुहार

उज्जैन के एक मध्यमवर्गीय परिवार अपने 20 माह के मासूम बच्चे के जीवन को बचाने के लिए गुहार लगा रहा है. बच्चे के पिता ने कहा कि, मेरे बच्चे को दुर्भाग्यपूर्ण स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी(SMA-2) नामक बीमारी हो गई है जो 1 लाख में से किसी 1 को होती है. इसका पता 4 माह पहले लगने के बाद अब परिवार के लोगों ने भारत सरकार से गुहार लगाई है.

MP Nagriya Nikay Chunav 2022: 18 जिलों की 46 सीटों पर मतदान शुरू, इस तारीख को आएंगे नतीजे

मध्यप्रदेश के 18 जिलों की 46 सीटों पर आज मतदान है, जिसके लिए वोटिंग सुबह 7 बजे से ही शुरू हो गई है. मतदान का परिणाम 30 सितंबर को आएगा.

MP: नीमच में 1000 किलोग्राम से अधिक डोडा चूरा जब्त, तीन गिरफ्तार

नीमच में सोमवार को सीबीएन ने छापेमार कार्रवाई करते हुए जिले से 1,000 किलोग्राम से ज्यादा डोडा चूरा और गोला-बारूद के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details