Bhopal: मां ने ही की थी जुड़वा बच्चों की हत्या, 5 दिन बाद शव बरामद, जांच में जुटी में पुलिस
भोपाल के रंग महल चौराहे से गायब हुए दोनों जुड़वा बच्चों के शव हबीबगंज थाना क्षेत्र में के एक मंदिर के पीछे से बरामद हुए हैं. बता दें कि इस मामले में पुलिस पिछले 5 दिनों से बच्चों की तलाश कर रही थी, जिसके बाद आज बच्चों के शव बरामद हुए हैं. जांच में यह खुलासा हुआ है कि नवजातों को मां ने ही मारकर मंदिर के पीछे फेक दिया था, फिलहाल आरोपी मां से पूछताछ की जा रही है.
MPSIC: राहुल सिंह का बड़ा फैसला, अब पुलिस थाने का आवक जावक रजिस्टर RTI एक्ट के दायरे में
मध्य प्रदेश राज्य सूचना आयुक्त राहुल सिंह ने आरटीआई अपील की सुनवाई के दौरान एमपी में पुलिस थानों के आवक-जावक रजिस्टर को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है. एक आवेदक ने पुलिस द्वारा जानबूझकर जानकारी छुपाए जाने की अपील सूचना आयोग में की थी. इस मामले में राज्य सूचना आयुक्त राहुल सिंह ने फैसला सुनाते हुए यह स्पष्ट किया कि, बालाघाट पुलिस द्वारा RTI Act के सेक्शन 8 (1) J व्यक्तिगत जानकारी के तहत जानकारी को रोका जाना गलत है. अगर सुरक्षा कारणों से किसी व्यक्ति को शारीरिक खतरा है तो उसके लिए सेक्शन 8 (1) e के तहत जानकारी को रोका जाता है. राहुल सिंह ने साफ किया कि शिकायतकर्ता को जानने का हक है कि, उसकी शिकायत पर शासन प्रशासन द्वारा किस तरह की क्या की गई.
छिंदवाड़ा। जिला अस्पताल में फर्जी आशा कार्यकर्ता बनकर गर्भवती महिलाओं को लूटने वाली दो महिलाएं पकड़ी गई हैं. (Chhindwara District Hospital Fake asha Karyakarta) इन महिलाओं पर आशंका होने पर जब मीडिया कर्मियों ने पूछताछ की तो कैमरा देखकर भाग निकली. बताया गया कि, ये महिलाएं गर्भवती महिलाओं को बहला-फुसलाकर अस्पताल से मिलने वाली दवा की पर्ची लेकर निजी मेडिकल से खरीदी करवाती थी. इसमें इनका कमीशन बनता था.
MP Nikay Chunav: नगरीय निकाय चुनाव परिणामों से तय होगी नेताओं की वजनदारी, कई नेताओं की साख दांव पर
मध्य प्रदेश में होने जा रहे निकाय चुनावों में कई नेताओं ने अपने पसंदीदा प्रत्याशियों को टिकट दिलाया है. ऐसे में उन नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है जिन्होनें प्रत्याशी की जीत की गारंटी तक ली है. शहडोल में निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी है. पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम सभी मतदान केंद्र पर किए गए हैं.
Sagar School Bus Accident: बच्चों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, कई बच्चे घायल, एक की मौत
सागर के राहतगढ़ विकासखंड में प्राइवेट स्कूल की बस चंद्रपुर ग्राम के पास हुई दुर्घटनाग्रस्त हो गई, हादसे में 40 से ज्यादा बच्चे घायल हुए हैं, वहीं एक बच्चे की मौत हो गई है. फिलहाल कलेक्टर पुलिस अधीक्षक सहित जिला प्रशासन मौके पर मौजूद है, एंबुलेंस के माध्यम से बच्चों को बस से निकाल कर जिला चिकित्सालय भेजा जा रहा है . Sagar School Bus Accident