भोपाल।मध्य प्रदेश सरकार एक तरफ तमाम योजनाओं की घोषणा कर रही है, तो वहीं दूसरी ओर उसके पास खर्च करने को तो दूर कर्मचारियों को वेतन देने तक के लिए पैसे नहीं हैं. सरकार फिर 2 हजार करोड़ कर्ज ले रही है. कांग्रेस ने इस पर सवाल उठाए हैं प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष संगीता शर्मा ने इस मामले को लेकर ट्वीट कर सरकार से पैसे का हिसाब मांगा है.
कांग्रेस ने मांगा हिसाब: प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष संगीता शर्मा ने लिखा कि, 2 हजार करोड़ का फिर कर्ज लेगी एमपी सरकार. बांड गिरवी रख रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से 55 दिनों के अंदर 19 हजार करोड़ का कर्ज. भाजपा सरकार ने 18 सालों में कुछ नहीं किया. ना महंगाई कम की, ना रोजगार दिए, ना किसानों की आय दोगुनी की. आखिर करोड़ों रुपया खर्च होता कहां है? हिसाब दे सरकार.