भोपाल।राजधानी भोपाल के शाहपुरा मार्केट के पास बने शैतान सिंह मार्केट में शुक्रवार दोपहर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. दरअसल, वहां बने मार्केट में पीछे की तरफ एक दुकान में आग लग गई. देखते ही देखते कुछ देर में ही आग ने दुकान को ही अपनी चपेट में ले लिया. दरअसल, जिस जगह पर यह मार्केट स्थित है, वहां पहाड़ी को काट कर मार्केट बनाया गया है. यह मार्केट मेन रोड से अंदर की और है. उसके पीछे की दुकानों में लगी आग को बुझाने के लिए कोलार से फायर ब्रिगेड बुलानी पड़ी. फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंचने के बाद एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
लोगों को तुरंत घर से बाहर निकाला: दरसअल नीचे की दुकान में लगी आग ने ऊपर के फ्लैट को भी अपनी चपेट में ले लिया और वहां भी आग लग गई थी. जिसके चलते जल्दी-जल्दी में लोगों को घरों से बाहर निकाला गया. फायर बिग्रेड ने पहले नीचे आग पर काबू पाया, फिर ऊपर भी लगी आग को बुझाया. हालांकि ऊपर वाले फ्लैट में आग से बहुत ज्यादा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो इस आग की वजह से भी ज्यादा नुकसान की संभावना थी.