भोपाल। मध्य प्रदेश में हाल ही में संपन्न हुए उपचुनाव के बाद अब स्थानीय स्तर के चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं. मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इन चुनाव के प्रचार प्रसार के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कैलेंडर भी जारी किया गया है, जिसमें तमाम जिलों को निर्देश दिए गए हैं कि नवंबर माह के अंतिम सप्ताह और दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह में स्थानीय चुनावों को लेकर प्रचार प्रसार के क्या काम किए जाना है. दूसरी तरफ राज्य निर्वाचन आयोग की तैयारियों को देखते हुए प्रदेश के दोनों प्रमुख राजनीतिक दल भाजपा और कांग्रेस ने नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है.
राज्य निर्वाचन आयोग ने की तैयारियां शुरू
वैसे तो राज्य निर्वाचन आयोग ने कमलनाथ सरकार के समय ही नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी थी, लेकिन प्रदेश में हुए राजनीतिक घटनाक्रम और कोरोना के कारण यह सारी प्रक्रिया लंबित हो गई थी. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तमाम जिला कलेक्टरों को निर्देश देकर फिर से यह प्रक्रिया शुरू की गई है. कई नगरीय निकायों की आरक्षण की प्रक्रिया संपन्न हो गई है और कई जगह आरक्षण की प्रक्रिया चल रही है.
राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किया स्थानीय चुनावों का कैलेंडर
मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव के प्रचार प्रसार हेतु कैलेंडर जारी कर दिया गया है. इसके तहत मतदान के प्रतिशत को बढ़ाना, मतदान का महत्व मतदाताओं को समझाना और मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए प्रयास किए जाएंगे, महिला एवं युवा मतदाताओं को प्रोत्साहित किया जाएगा. जिन मतदान केंद्रों पर पिछले चुनाव में कम मतदान हुआ है, वहां विशेष रूप से मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा. इसके अलावा कोविड-19 के निर्धारित दिशानिर्देशों का पालन करते हुए ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा.
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रचार-प्रसार के लिए जारी किए गए कलैंडर के तहत
- नगरीय निकाय और ग्राम पंचायतों में ईवीएम का प्रदर्शन एवं संचालन की जानकारी नवंबर 2020 के अंतिम सप्ताह से शुरू की जाएगी.
- नगरीय निकाय एवं पंचायतों के शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों में स्थानीय निर्वाचन विषय पर वाद-विवाद एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता कराई जाएगी, यह भी नवंबर माह के अंतिम सप्ताह में संपन्न होगी.
- इसी सप्ताह में पिछले नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में कम मतदान वाले मतदान केंद्रों का आकलन कर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा. इसके साथ ही नई बसाहट, दिव्यांग मतदाता, दूरस्थ एवं बिखरे हुए क्षेत्र के मतदाताओं को भी मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसी समय पर समस्त विकासखंड और नगरीय निकायों में स्थानीय निकाय निर्वाचन विषय पर युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. जिला स्तर पर शासकीय विभाग और मीडिया एवं अन्य प्रचार माध्यमों की बैठक एवं दायित्व का निर्धारण किया जाएगा. मतदाता जागरूकता हेतु दलों का चयन किया जाएगा.