MP Election 2023: कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची आ सकती है 10 सितंबर तक, 90-110 उममीदवारों की हो सकती है घोषणा - कांग्रेस उममीदवारों की पहली सूची दस सितंबर तक
First list of MP Congress candidates: भाजपा द्वारा 17 अगस्त को अपने 39 उम्मीदवारों की सूची जारी किये जाने के बाद, अब कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली सूची का इंतजार हो रहा है. सूत्रों से मिल रही खबरों के मुताबिक कांग्रेस पार्टी 10 सितंबर तक 90-110 उम्मीदवारों की पहली सूची लेकर आ रही है.
कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची
By
Published : Aug 22, 2023, 7:14 AM IST
|
Updated : Aug 22, 2023, 7:20 AM IST
भोपाल। कांग्रेस पार्टी ने मध्य प्रदेश में 230 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए टिकट चाहने वालों के चार हजार से अधिक आवेदनों की जांच शुरू कर दी है और 90-110 उम्मीदवारों की पहली सूची 10 सितंबर तक घोषित होने की संभावना है. पार्टी के राज्य चुनाव पैनल के एक सदस्य ने सोमवार को यह जानकारी दी है.
भाजपा जारी कर चुकी है अपनी पहली सूची:सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने 2018 के राज्य चुनावों में हारी हुई 39 सीटों के लिए 17 अगस्त को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है, जबकि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों की अभी घोषणा नहीं हुई है. राज्य में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं. प्रधानमंत्री मोदी सहित भाजपा के सभी स्टार प्रचारक प्रदेश में चुनावी मोड में आ गये हैं और शिवराज सरकार अपना उपलब्धियों का बखान करने में जुट गई है.
10 सितंबर तक पहली सूची:प्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता ने पीटीआई को बताया, "कई सीट के लिए हमें 25 से अधिक आवेदन मिले हैं, जबकि कुछ सीट पर यह संख्या पांच है. वर्तमान में चार हजार से अधिक आवेदन हो सकते हैं. हम उनकी जांच करेंगे और दो सितंबर को पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी (जितेंद्र सिंह की अध्यक्षता में) की बैठक होने की उम्मीद है जिसमें हर सीट पर दो से तीन संभावित नाम लेकर आएंगे. उन्होंने कहा, " इस बैठक के बाद संभावित उम्मीदवारों के नाम पार्टी के संसदीय बोर्ड को भेजे जाएंगे जो अंतिम फैसला लेगा. हम 10 सितंबर तक 90-110 उम्मीदवारों की पहली सूची लेकर आएंगे."
पहली सूची में शामिल होंगे हारी हुई 66 सीट के उम्मीदवार: पार्टी के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस की पहली सूची में उन 66 सीट के उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं, जिन पर कांग्रेस लगातार पांच बार हार चुकी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश इकाई प्रमुख कमलनाथ की अध्यक्षता में मध्य प्रदेश चुनाव समिति की रविवार को यहां बैठक हुई, लेकिन मध्य प्रदेश के नए प्रभारी रणदीप सुरजेवाला इसमें शामिल नहीं हो सके.