भोपाल। प्रदेश की सभी 230 सीटों पर भेजे जा रहे गुजरात, महाराष्ट्र और यूपी के विधायकों को सबसे बड़ी जवाबदारी भी माहौल बदलने की दी गई है. विधाननसभा चुनाव से पहले बीजेपी कार्यकर्ता अपने मोर्चे पर तैनात हो सकें, इसके लिए पार्टी की नई रणनीति है. इसी के तहत नेता बाहर से बुलाए गए हैं. लिहाजा कार्यकर्ता भी अपने मन की बात आसानी से कह सकेगा. इन प्रवासी विधायकों का सबसे बड़ा टास्क सौंपा गया है. पार्टी में किसी संभावित डैमेज से पहले कंट्रोल करने की कवायद की जा रही है. घर पर नाराज बैठे कार्यकर्ता को फिर बूथ तक लाने के प्रयास जारी हैं. इसके लिए ट्रेनिंग के साथ 230 विधानसभा सीटों पर प्रवासी विधायकों को भेजा जा रहा है.
रूठों को मनाने की कवायद :ये प्रवासी विधायक रुठा है तो मना लेंगे की, रणनीति पर काम करेंगे. इन विधायकों का सबसे बड़ा टारगेट यही है कि सिंधिया की बीजेपी में एंट्री के बाद से जो कार्यकर्ता अनदेखी से नाराज होकर घर पर बैठा है, उसे घर से निकालना और बूथ तक पहुंचाना. सबसे जरूरी है कार्यकर्ता के गिले शिकवे दूर करना. पार्टी ने इसीलिए ये रणनीति बनाई कि प्रदेश के ही नेताओं का भले क्षेत्र बदल कर भेजा जाए लेकिन संकोच तो रहेगा. जबकि प्रदेश के बाहर से आये इन प्रवासी विधायकों के सामने ये कार्यकर्ता खुलकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे.