मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Damoh Review Meeting : CM शिवराज ने गांवों में अवैध शराब बिकने की शिकायतों पर अफसरों की ली क्लास - सीएम शिवराज अवैध शराब बिकने से नाराज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने गांवों में दुकानों पर चोरी छिपे शराब बेचे जाने पर चिंता जताई है और इस पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश दिए हैं. मंगलवार सुबह दमोह जिले की समीक्षा बैठक (MP Damoh Review Meeting) में मुख्यमंत्री ने कहा कि नशे का अवैध काम करने वालों की कमर तोड़ दो. सीएम ने कहा कि अधिकारी निचले स्टाफ तक निरीक्षण करें. कहीं पुलिस का निचला स्टाफ और थाना इसके नाम पर लेन-देन न शुरू कर दे. इसके साथ ही सीएम नल जल योजना की प्रगति की जानकारी ली. (CM Shivraj class of officers) (Complaints illegal sale of liquor) (Illegal sale of liquor villages) (Review of Nal Jal Yojana)

MP Damoh Review Meeting
अवैध तरीके से शराब बिकने की शिकायतों पर अफसरों की क्लास

By

Published : Oct 18, 2022, 11:52 AM IST

भोपाल।सीएम शिवराज ने कहा कि नशे की आदत को छुड़ाने के लिए लोगों को समझाइश भी दें. बैठक में बताया गया कि दमोह में सितंबर माह में अवैध शराब के मामले में 1680 प्रकरण दर्ज किए हैं. मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि नल जल योजना उनकी सबसे प्राथमिकता योजनाओं में शामिल है. नल लगने के बाद कई जगह से शिकायतें आ रही हैं कि रेस्टोरेशन का कार्य नहीं किया गया. सड़कों को खोदकर छोड़ दिया गया है. अधिकारी इस मामले को गंभीरता से लें.

अवैध तरीके से शराब बिकने की शिकायतों पर अफसरों की क्लास

कमिश्नर से पूछा- क्या आप योजनाओं की समीक्षा करते हैं :सीएम ने बैठक में जुड़े कमिश्नर से पूछा क्या वे योजनाओं की मॉनिटरिंग करते हैं. एकल नल जल योजनाएं पूर्ण होने पर विधायकों को इसकी जानकारी दी जाए. अमृत सरोवर को लेकर सीएम ने निर्देश दिए कि जिन तालाबों का काम पूर्ण हो गया, उनकी फोटो खींचकर उन्हें भेजी जाएं. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास के मामले में कई जगह से किस्त प्राप्त करने में लेनदेन की शिकायतें आई हैं.

अवैध तरीके से शराब बिकने की शिकायतों पर अफसरों की क्लास

CM शिवराज ने की रीवा जिले की रिव्यू मीटिंग, बिजली कटौती पर नाराज, सब इंजीनियर को किया सस्पेंड

रिश्वत मांगने वालों पर कार्रवाई करें :मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि अनुचित पैसा किसी से मांगा जाे तो उसके खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेजा जाए. किसी भी कीमत पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाए. बैठक में अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में 7 ग्राम सेवकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है और 5 सचिव को निलंबित किया गया है. (CM Shivraj class of officers) (Complaints illegal sale of liquor) (Illegal sale of liquor villages) (Review of Nal Jal Yojana)

ABOUT THE AUTHOR

...view details