मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Crime News: 2 साल तक युवक ने युवती के साथ बनाए शारीरिक संबंध, जब शादी का बोला तो याद आई कास्ट - भोपाल में युवती ने युवक पर रेप का केस दर्ज कराया

राजधानी भोपाल में एक युवती ने युवक पर रेप का केस दर्ज कराया है. युवती का आरोप है कि शादी का झांसा देकर युवक ने दो साल तक शारीरिक संबंध बनाए.

MP Crime News
क्राइम न्यूज

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 1, 2023, 7:16 PM IST

भोपाल।राजधानी में एक युवती जिसकी एक सहेली के साथ के माध्यम से उसकी पहचान एक युवक से हो गई थी. उन दोनों की जान पहचान जल्द ही दोस्ती और प्यार में बदल गई. इसके बाद तो युवक-युवती को पिछले दो सालों से शादी का झांसा दिया. उसका शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया. अभी युवक युवती से जाति (Caste) अलग होने की बात कह कर उससे शादी करने से इनकार कर दिया. इसके बाद युवती ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस को कर दी. पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

सहेली के जरिए हुई थी लड़के से दोस्ती: राजधानी भोपाल के रतीपुर थाने के थाना प्रभारी हेमंत श्रीवास्तव ने बताया कि "थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती रातीबड़ इलाके में रहती है. वह अपने परिवार के साथ रहती है. उसके पिता मजदूरी करने का काम करते हैं. वह भी अपने छोटे भाई-बहनों को पढ़ने के लिए लोगों के घरों में जा कर काम करती है. युवती ने अपनी शिकायत में बताया है कि कोरोना के दूसरे लॉकडाउन के खुलने के बाद उसकी एक सहेली के माध्यम से उसकी दोस्ती विनय मीणा नाम के युवक से हो गई थी. दोनों ने एक दूसरे के फोन नंबर ले लिए थे. जिसके बाद दोनों के बीच फोन पर चैटिंग होने लगी."

यहां पढ़ें...

शादी का कहकर बनाए शारीरिक संबंध:इसके अलावा विनय युवती को कई बार घुमाने भी ले गया. जब यह दोस्ती प्यार में बदल गई तो विनय ने युवती को शादी का प्रस्ताव दिया. युवती ने उसके प्रस्ताव पर अपनी सहमति दे दी. इसी बात का फायदा उठाते हुए विनय ने युवती के साथ शारीरिक संबंध बना लिए. वह लगातार दो साल तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा. युवती जब भी शादी की बात करती तो वह कोई न कोई बहाना बनाकर बात को टाल देता था. पिछले दिनों जब युवती ने शादी करने का दबाव डाला तो विनय ने कहा कि तुम्हारी और मेरी जाति अलग है. इसलिए यह शादी नहीं हो सकती. युवती ने मामले की शिकायत पुलिस में कर दी है. पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details