भोपाल।प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर घातक होती जा रही है. राज्य में एक दिन में संक्रमण से 8 लोगों की मौत हो गई है. वहीं ताजा अपडेट के मुताबिक, मंगलवार रात को इंदौर में 1992 नए केस आए हैं, जबकि जबलपुर में 970 पॉजिटिव मिले हैं. वहीं ग्वालियर में 506 नए मरीज मिले हैं. इधर तीसरी लहर में तेजी से फैल रहे ओमीक्रोन वेरिएंट के एक सब वरिएंट BA.2 ने चिंता बढ़ा दी है. 24 घंटे में 9,451 नए केस के सामने आने के बाद सूबे में संक्रमितों की संख्या 70 हजार के पार हो गई है.
इंदौर में ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट BA.2 के 21 मरीज (Omicron sub variant)
इंदौर पहले से ही कोरोना को लेकर चिंता का सबब बना हुआ है. वहीं ओमोक्रोन के सब वैरिएंट Stealth Omicron (BA2) की दस्तक ने हड़कंप मचा दिया है. इंदौर में सब वैरिएंट BA.2 की 21 मरीजों में पुष्टि हुई है.अरबिंदो मेडिकल कॉलेज की लैब ने ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट के संक्रमण की पुष्टि की है. इन 21 मरीजों में 1 माह, 2 माह, 7 साल, 10 साल और 17 साल के बच्चे भी शामिल हैं. वहीं सबसे उम्रदराज मरीज 86 साल के हैं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि जिन्होंने दोनों वैक्सीन की डोज लगवाई, उनमें संक्रमण का स्तर कम मिला. दोनों डोज लगाने वाले मरीजों के फेफड़े ज्यादा संक्रमित नहीं हुए. मंगलवार रात को इंदौर में 1992 नए मरीज मिले हैं.
ग्वालियर में 506 नए मरीज
स्वास्थ्य विभाग के मंगलवार रात की ताजा अपडेट के अनुसार, ग्वालियर में 506 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. अन्य शहरों के 184 जबकि रिपीट संक्रमितों की संख्या 41 है. वहीं 24 घंटे में 631 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं. सोमवार को ग्वालियर से 411 मरीज मिले थे. वहीं भोपाल में 2024 नए मामले सामने आए हैं. इंदौर में 1963 संक्रमित मिले हैं. ग्वालियर में इस महीने अबतक 6 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है.