मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP corona Update:ओमीक्रोन के सब वरिएंट BA.2 ने बढ़ाई चिंता- इंदौर में 21 मरीज मिले, नए केस 1992, जबलपुर से मिले 970 संक्रमित - इंदौर में फ्रंटलाइन वर्कर्स को बूस्टर डोज नहीं तो रुकेगा वेतन

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है. वहीं ओमीक्रोन के एक सब वरिएंट BA.2 ने सरकार और लोगों की चिंता बढ़ा दी है. इंदौर में 21 मरीजों में (Omicron sub variant) इसकी पुष्टि हुई है. बीते 24 घंटे में प्रदेश में संक्रमण से 8 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

MP corona Update
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ी

By

Published : Jan 25, 2022, 10:40 PM IST

भोपाल।प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर घातक होती जा रही है. राज्य में एक दिन में संक्रमण से 8 लोगों की मौत हो गई है. वहीं ताजा अपडेट के मुताबिक, मंगलवार रात को इंदौर में 1992 नए केस आए हैं, जबकि जबलपुर में 970 पॉजिटिव मिले हैं. वहीं ग्वालियर में 506 नए मरीज मिले हैं. इधर तीसरी लहर में तेजी से फैल रहे ओमीक्रोन वेरिएंट के एक सब वरिएंट BA.2 ने चिंता बढ़ा दी है. 24 घंटे में 9,451 नए केस के सामने आने के बाद सूबे में संक्रमितों की संख्या 70 हजार के पार हो गई है.

इंदौर में ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट BA.2 के 21 मरीज (Omicron sub variant)
इंदौर पहले से ही कोरोना को लेकर चिंता का सबब बना हुआ है. वहीं ओमोक्रोन के सब वैरिएंट Stealth Omicron (BA2) की दस्तक ने हड़कंप मचा दिया है. इंदौर में सब वैरिएंट BA.2 की 21 मरीजों में पुष्टि हुई है.अरबिंदो मेडिकल कॉलेज की लैब ने ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट के संक्रमण की पुष्टि की है. इन 21 मरीजों में 1 माह, 2 माह, 7 साल, 10 साल और 17 साल के बच्चे भी शामिल हैं. वहीं सबसे उम्रदराज मरीज 86 साल के हैं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि जिन्होंने दोनों वैक्सीन की डोज लगवाई, उनमें संक्रमण का स्तर कम मिला. दोनों डोज लगाने वाले मरीजों के फेफड़े ज्यादा संक्रमित नहीं हुए. मंगलवार रात को इंदौर में 1992 नए मरीज मिले हैं.

ग्वालियर में 506 नए मरीज
स्वास्थ्य विभाग के मंगलवार रात की ताजा अपडेट के अनुसार, ग्वालियर में 506 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. अन्य शहरों के 184 जबकि रिपीट संक्रमितों की संख्या 41 है. वहीं 24 घंटे में 631 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं. सोमवार को ग्वालियर से 411 मरीज मिले थे. वहीं भोपाल में 2024 नए मामले सामने आए हैं. इंदौर में 1963 संक्रमित मिले हैं. ग्वालियर में इस महीने अबतक 6 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है.

संवेदनहीनता! नर्स ने मांगे 5 हजार, नहीं देने पर जिला अस्पताल के बाहर हुई डिलीवरी, ठंड से नवजात की मौत

24 घंटे में 8 लोगों की मौत
मध्यप्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर ने जोर पकड़ लिया है. 24 घंटे में 9,451 नए केस सामने आए हैं और 8,467 मरीज ठीक हुए हैं. वर्तमान में संक्रमण दर 13.07% और एक्टिव केस की संख्या 70,870 हैं. प्रदेश में संक्रमण से 1 दिन में 8 और मौतें रिपोर्ट हुई हैं. इनमें इंदौर में 3 की मौत रिपोर्ट हुई है. जबलपुर में भी 3 मौतें हुई हैं. वहीं 1-1 मौत ग्वालियर और सागर में हुई.

इंदौर में फ्रंटलाइन वर्कर्स को बूस्टर डोज नहीं तो रुकेगा वेतन
इंदौर में कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए कलेक्टर मनीष सिंह ने फ्रंटलाइन और हेल्थकेयर वर्कर्स के लिए बूस्टर डोज लगवाना अनिवार्य कर दिया है. और ऐसा नहीं करने वालों का वेतन रोक दिया जाएगा. उन्हें वेतन तब ही मिलेगा, जब वे बूस्टर डोज लगवा लेंगे. वैक्सीनेशन को लेकर सख्ती दिखाते हुए कलेक्टर ने सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों को निर्देश जारी किए हैं. जिसमें कहा गया है कि सैलरी तब ही जारी करें, जब संबंधित द्वारा तीसरे डोज (बूस्टर) का सर्टिफिकेट दिखाया जाए. ट्रेजरी को भी इस बाबत अवगत कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details