मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP कांग्रेस का 50 लाख नए सदस्य बनाने का टारगेट, एक माह में ही आधे लक्ष्य के करीब पहुंची - MP कांग्रेस का 50 लाख नए सदस्य बनाने का टारगेट

कांग्रेस की प्रदेश इकाई का सदस्यता अभियान (mp congress membership campaign) जोरों पर है, जिसके तहत 50 लाख नए सदस्य बनाए जाने का लक्ष्य रखा गया है, एमपी कांग्रेस (Congress membership campaign achieved almost 50 percent target in one month) एक महीने के अंदर ही करीब 50 फीसदी लक्ष्य हासिल करने के करीब पहुंच चुकी है.

Congress membership campaign achieved 50 percent target
सदस्यता अभियान के 50 फीसदी लक्ष्य के करीब पहुंची एमपी कांग्रेस

By

Published : Dec 7, 2021, 7:08 AM IST

Updated : Dec 7, 2021, 7:21 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस जमीनी स्तर पर खुद को मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान की शुरुआत की थी पिछले महीने में ही पार्टी ने सदस्य बनाने का आधा सफर तय कर लिया है. पार्टी 25 लाख सदस्य बनाने की ओर अग्रसर हो चुकी है और पार्टी का दावा है कि अगले 3 महीने में इस लक्ष्य को पार कर लिया जाएगा. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्यता अभियान के प्रभारी व पार्टी के उपाध्यक्ष प्रकाश जैन ने बताया कि पीसीसी कार्यालय से कांग्रेस ने पिछले एक महीने में 1 लाख 10 हजार सदस्यता बही जारी कर चुका है. साथ ही लगातार कांग्रेस नेता सदस्यता बही लेकर जा रहे हैं. प्रकाश जैन ने दावा किया कि 31 मार्च 2022 तक पार्टी ने सदस्यता का जो लक्ष्य रखा है, उसे हर हाल में पूरा कर लिया जाएगा.

सदस्यता अभियान के 50 फीसदी लक्ष्य के करीब पहुंची एमपी कांग्रेस

एमपी में गद्दारी पर गदर! बीजेपी ने जारी किया दिग्विजय सिंह के पिता का पत्र, 1939 में राजा बलभद्र ने अंग्रेजों को लिखा था

कांग्रेस की सभी इकाइयों को मिली जिम्मेदारी

प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा फ्रंटियल ऑर्गेनाइजेशन के साथ ही महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, सेवादल और एनएसयूआई सहित विभिन्न विभागों और प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों को कांग्रेस के सदस्यता अभियान (Congress membership campaign achieved almost 50 percent target in one month) को लेकर जिम्मेदारियां दी है, ये सभी अपने-अपने स्तर पर लोगों को कांग्रेस से जोड़ने का काम कर रहे हैं. सदस्यता अभियान की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है.

MP कांग्रेस का 50 लाख नए सदस्य बनाने का टारगेट

एक नवंबर से कांग्रेस का सदस्यता अभियान

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष प्रकाश जैन ने बताया कि राज्य में नए लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए एक नवंबर से सदस्यता अभियान (mp congress membership campaign) की शुरुआत की गई थी, भोपाल स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री व पीसीसी चीफ कमलनाथ की मौजूदगी में इस अभियान का आगाज हुआ था, इस दौरान दिग्विजय सिंह और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने नए सिरे से पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी.

सदस्यता अभियान के 50 फीसदी लक्ष्य के करीब पहुंची एमपी कांग्रेस

कांग्रेस की सदस्यता का ये है गाइडलाइन

सदस्यता के लिए नई गाइडलाइन कांग्रेस ने जारी किया है, जिसके तहत सदस्यता अभियान के लिए नया सदस्यता फॉर्म जारी किया है, जिसमें धर्मनिरपेक्षता, समाजवाद और लोकतंत्र के सिद्धांतों को बढ़ावा देने के लिए काम करने की बात कही गई है. इसके साथ ही सदस्यता फॉर्म में शराब और नशीले पदार्थों से परहेज के साथ ही खादी पहनने की भी बात कही गई है.

Last Updated : Dec 7, 2021, 7:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details