भोपाल।राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता खत्म होने के बाद एमपी की सियासत में भी उबाल आ गया है. कांग्रेस नेता भोपाल की सड़कों पर हैं, तो यूथ कांग्रेस ने शुक्रवार के दिन को ब्लैक डे फॉर इंडियन डेमोक्रेसी बताया. यूथ कांग्रेस के नेता रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंच गए. यहां यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया के नेतृत्व में सरकार के विरोध में उतरे कार्यकर्ता पटरी पर लेट गए और दक्षिण एक्सप्रेस ट्रेन को रोक दिया.
कांग्रेसियों ने रोक दी रेल:कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के बाद पूरे देश में कांग्रेस अलग-अलग ढंग से विरोध कर रही है. इस प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने कहा कि, आपातकाल क्या होता है ये देश देख रहा है. सरकार ने कांग्रेस के खिलाफ षड्यंत्र रचने में सारी हदें पार कर दी हैं. लोकसभा से सदस्यता रद्द करने से स्पष्ट हो रहा है कि, सरकार राहुल गांधी से डरी हुई है. राहुल गांधी ने अब-तक जो भी सवाल उठाए हैं उसका जवाब देने के बजाय सरकार उन्हें लोकसभा से किनारे करने का रास्ता तलाश रही थी.