मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में IPS मीट का शुभारंभ, गृह मंत्री बोले- मुख्यमंत्री के सिंघम रूप के कारण नहीं टिक सकते अपराधी - गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान

मध्यप्रदेश में 2 दिवसीय IPS मीट का शुभारंभ हुआ. इस मौके पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, मध्य प्रदेश पुलिस का गौरवशाली इतिहास है. वे जहां गए वहां शानदार प्रदर्शन किया. जब मैं सी एम बना तो उस समय मध्य प्रदेश में डकैतों का आतंक था. आप लोगों को जिम्मा दिया तो साफ कर दिया.

IPS meet bhopal
CM शिवराज ने किया IPS मीट का शुभारंभ

By

Published : Feb 4, 2023, 3:56 PM IST

भोपाल।कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में 2 दिन आईपीएस सर्विस मीट का शुभारंभ हुआ. इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, मैं जब नया-नया मुख्यमंत्री बना था, तो उस समय मध्यप्रदेश में डकैतों का आतंक था. मैंने सरबजीत सिंह और विजय यादव को इनकी जिम्मेदारी दी. सालभर भी नहीं लगा और डकैतों के गिरोह समाप्त हो गए और फिर पनप भी नहीं पाए. मुझे गर्व है अपनी पुलिस और हॉक फोर्स पर. इन्हें टास्क दिया और तत्काल परिणाम प्राप्त होता है. इनके सीने पर मेडल लगाते हुए मुझे कितना गर्व होता है, यह शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता हूं.

माफिया की तोड़ दी कमर:सीएम ने कहा कि, भूमाफियाओं, गुंडे, बदमाशों से हमने 23 हजार एकड़ जमीनें मुक्त कराई और अब इसे गरीबों में बांट रहे हैं. बुलडोजर पहुंच जाता है, तो कई माफिया तो ऐसे ही आत्मसमर्पण कर देते हैं कि घर मत तोड़ो. आप लीडर हैं और लीडर के नाते अपने फोर्स के आदर्श हैं. इसलिए आपसे एक तरफ जहां आपके कर्तव्यों की पूर्ति, तो वहीं दूसरी ओर अपने जवानों की तकलीफों का संवेदना के साथ ध्यान कैसे रख सकते हैं, इसकी भी अपेक्षा है.

ड्यूटी के साथ परिवार का दें ध्यान:सीएम बोले एक मित्र के नाते मैं आपसे कहना चाहता हूं कि, कई बार काम की व्यस्तता में आप अपने बच्चों का ध्यान नहीं रख पाते हैं. मैं ऐसे साथियों से आग्रह करना चाहता हूं कि आप बच्चों के लिए समय निकालें, स्नेह दें. कई बार एकाकी जीवन जीने वाले बच्चे बिगड़ जाते हैं. ड्यूटी का निर्वहन करते हुए अपने पारिवारिक दायित्वों से मुंह ना मोड़ें. पारिवारिक जीवन की प्रसन्नता सार्वजनिक जीवन में आपके प्रदर्शन को कई गुना बेहतर बना देती है. देश तथा जनसेवा के लिए जरूरी है आनंद से जीवन गुजारिए.

एमपी में नहीं टिक सकते अपराधी

अपराध ही नहीं सेवा कार्य में भी अव्वल:देशभक्ति और जनसेवा के भाव का साल भर क्रियान्वयन होते मैंने देखा है. कोविड-19 के दौरान अपनी जान हथेली पर रखकर और सर पर कफन बांध कर चौराहे पर हमारे पुलिस के जवान व अधिकारी खड़े रहे. यह बात मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कही. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश पुलिस का गौरवशाली इतिहास रहा है. पंजाब, नॉर्थ ईस्ट, कश्मीर हो, जहां भी आवश्यकता पड़ी, आप गए और शानदार सफलता प्राप्त कर देश की एकता, अखण्डता को बनाए रखने में अपना योगदान दिया. जरूरत पड़ने पर हमारे जवानों व अफसरों ने जिस तरह से अपने कर्तव्यों का पालन किया. वह हमें गर्व से भर देता है. मुझे प्रसन्नता होती है कि पुलिसिंग के मामले में पूरे देश में हमारी पुलिस का अलग नाम और शान है.

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान

रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ आईपीएस मीट का समापन, प्रदेश के मुख्य सचिव हुए शामिल

2047 तक की रणनीति:सभा में सीएम ने कहा कि, समस्याओं का समाधान और आने वाली चुनौतियों से निपटने की रूपरेखा बनाना है. विकास यात्रा के बाद हम सब साथ में बैठेंगे और ब्रेनस्टोरमिंग करेंगे. प्रधानमंत्री ने भी यह सलाह दी है. न केवल प्रदेश, बल्कि जिले की भी बैठक हम करें. जो फील्ड में काम कर रहे हैं, उनको सुनेंगे तो काम बेहतर होगा. इसमें जो सुझाव आएंगे, उससे हम अपनी 2047 तक की पूरी कार्ययोजना के साथ रणनीति बनाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details