Fact Check: भारत विरोधी नारों को लेकर चेता रहे किस शख्स को बता दिया CM मोहन यादव - डॉ मोहन यादव का धमकी भरा वीडियो वायरल
Mohan Yadav Fake Video Fact Check: डॉ. मोहन यादव का एक विशेष समुदाय को धमकी देने वाला वीडियो वायरल हुआ है, आइए जानते हैं क्या है इस वीडियो की सच्चाई...
भोपाल।एमपी के नए सीएम मोहन यादव को शपथ लिए हुए अभी 72 घंटे से ज्यादा का ही वक्त बीता है और लीजिए उनका फेक वीडियो भी सोशल मीडिया पर दौड़ने लगा है. ईटीवी भारत आपको बता रहा है इस फेक वीडियो की हकीकत. दरअसल सोशल मीडिया पर बीजेपी के विधायक रामेश्वर शर्मा का एक पुराना वीडियो जिसमें वे भारत विरोधी नारे को लेकर चेतावनी दे रहे हैं, सीएम मोहन यादव के नाम से सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है. इस पोस्ट में रामेश्वर शर्मा को एमपी का नया सीएम मोहन यादव बताया गया है.
क्या है पोस्ट में और हकीकत क्या है:सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक शख्स ने भारतीय जनता पार्टी के विधायक रामेश्वर शर्मा का एक पुराना वीडियो पोस्ट किया है. पोस्ट पर वीडियो के साथ लिखा गया है "ये हैं मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव. खुला संदेश, कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे." इस कैप्शन के साथ बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा का पुराना वीडियो भी टैग किया गया है, यानि बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा को यहां एमपी का नया सीएम डॉ मोहन यादव बता दिया गया है.
इस वीडियो में क्या है ? :वीडियो में विधायकरामेश्वर शर्मा कहते हुए नजर आ रहे हैं कि "उज्जैन की घटना सामने आई है, हमने कह दिया है कि नमाज पढ़ना कोई मना नहीं है. रोजे भी खूब करो, इसकी भी मना नहीं है. अगर आपको मोहर्रम के जुलूस निकालना है, इसकी भी मनाही नहीं है. लेकिन एक बात कान खोलकर सबको समझ लेना चाहिए, ये हिंदुस्तान है यहां पर आप जो कुछ भी है, आप बाबा साहब के संविधान के अनुसार ही काम करेंगे. भारत की धरती पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाएंगे, तो कुचले जाओगे. कानून अपना शिकंजा कसेगा. हम मुल्ला और मौलवियों को कहना चाहते हैं कि खूब नमाजें कराओ, तालीम दो लेकिन ये बता दो कि ये देश हिंदुस्तान है. देश के अंदर मां-बाप की भी ड्यूटी है. मां बाप नहीं बता सकते है कि देश हिंदुस्तान है. हिंदुस्तान के नारे लगाने चाहिए कि पाकिस्तान के. अगर तालिबान में सुख मिल रहा है तो तालिबान जाकर दिखाओ, कुछ दिन पाकिस्तान में रह कर दिखाओ. ये वो देश है जो तुम्हें सहारा देता है. तुमको उठाता है मदद करता है, इसलिए सुधरो और इस देश पर मर मिटने वाले बनों कि देश तुम्हे सलाम करे."