MP Budget 2023: वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा पहुंचे विधानसभा, 11 बजे पेश होगा बजट - budget speech 2023
एमपी विधानसभा के बजट सत्र का आज तीसरा दिन है. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा वर्ष 2023-24 का बजट विधानसभा में पेश करेंगे. यह बजट पेपरलेस ई-बजट दोपहर 11:बजे पेश करेंगे. माना जा रहा है कि, पिछले साल की तुलना में इस साल बजट का दायरा बढेगा.
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा
By
Published : Mar 1, 2023, 10:52 AM IST
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा
भोपाल।वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने अपने घर पर बजट की पूजा की. उन्होंने भगवान से खुशहाल प्रदेश की कामना की. अपने पूरे परिवार के साथ पूजन करने के बाद मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि, यह बजट हर वर्ग के लिए हितेषी बजट होगा. सर्व समावेशी होगा. इस बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है.
वित्त मंत्री बजट लेकर विधानसभा रवाना: कांग्रेस के कर्ज लेने के दावे पर वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि, सरकार कमाई के मुताबिक ही कर्ज लेती है. यह बात सरकार सदन में भी कह चुकी है. बार बार कांग्रेस का एक ही बात उठाना ठीक नहीं है. मध्य प्रदेश सरकार घाटे में नहीं चल रही है. इस बार हर वर्ग के लिए सरकार ने कुछ ना कुछ रखा है. जिसका जनता स्वागत करेगी. थोड़ी देर में बजट पेश करूंगा.
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा पहुंचे विधानसभा
पेपरलेस होगा बजट:मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का बुधवार को तीसरा दिन है. 1 मार्च यानि की आज शिवराज सरकार अपने कार्यकाल का आखिरी बजट पेश करेगी. वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा आज सदन में पेपरलेस बजट पेश करेंगे. यह पहला ई-बजट होगा. बजट पढ़ने के लिए सभी विधायकों को टैबलेट दिए जाएंगे. हालांकि सरकार के इस कदम पर विपक्ष ने ऐतराज भी जताया है.
लोकलुभावन दिखेगा बजट:विधायकों का कहना है कि, इस नवाचार को शुरू करने से पहले सरकार को सभी विधायकों को ट्रेनिंग देनी चाहिए थी. बता दें कि इससे पहले 2021 में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट भाषण टैबलेट से ही पढ़ा था. वहीं बजट को लेकर कांग्रेस कटौती प्रस्ताव लेकर आएगी. नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह ने कहा है कि सरकार योजनाओं के नाम पर फिजूलखर्ची कर रही है. इसलिए सरकार की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस के विधायकों द्वारा कटौती प्रस्ताव रखे जाएंगे.