भोपाल।मध्य प्रदेश मेंकोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच स्थगित12वीं की बोर्ड परीक्षा कराने को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. राज्य में कोरोना के मामले कम होने के साथ-साथ एक तारीख से एमपी अनलॉक की प्रकिया भी शुरु हो रही है और इस बीच 12 वीं की परीक्षा को लेकर जून के पहले सप्ताह में फैसला लिया जा सकता है. जानकारी के मुताबिक, माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं की परीक्षा जुलाई महीने में आयोजित की जा सकती हैं.
MP Board 12th Exam 2021! जानें कब होंगी 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं, शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान - School Education Minister Inder Singh Parmar
एमपी में 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का कहना है कि फिलहाल प्रदेश में 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू है और इसके बाद स्थिति की समीक्षा की जाएगी और फिर 12वीं (MP Board 12th Exam 2021) की परीक्षा को निर्णय लिया जाएगा.
15 जून के बाद devi ahilya vishwavidyalaya में UG-PG की होंगी परीक्षाएं, 1 महीने में भीतर रिजल्ट
- एमपी 12वीं बोर्ड परीक्षा पर big update
एमपी में 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का कहना है कि फिलहाल प्रदेश में 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू है और इसके बाद स्थिति की समीक्षा की जाएगी और फिर 12वीं (MP Board 12th Exam 2021) की परीक्षा को निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि 12वीं की परीक्षाएं इस बार ऑफलाइन मोड पर आयोजित की जा सकती हैं और इसे लेकर जून के प्रथम सप्ताह में फैसला लिया जाएगा.