भोपाल।बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा कहा कि कमलनाथ ने जिस तरह से कहा है 'और मरेंगे चीते', उनका ये बयान निंदनीय है. ये बयान एक ऐसे व्यक्ति का है जो उच्च पदों पर रहा है. वीडी शर्मा ने कहा "कमलनाथ केआपत्तिजनक बयान पर मुझे कड़ी आपत्ति है. हम पहले से टाइगर स्टेट हैं और अब प्रदेश चीता स्टेट भी बनने जा रहा है. कांग्रेस को यह बिल्कुल रास नहीं आता. "
एक और चीते की मौत से हड़कंप :वीडी शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार और आला अधिकारी दिन-रात लगे हुए हैं और चीतों की देखरेख कर रहे हैं. अब यह सब अध्ययन का विषय है कि आखिर चीता की मौत कैसे हुईं. इस पर भी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. कई बार अनुकूल और प्रतिकूल परिस्थितियां बनती हैं. बता दें कि दो दिन पहले ही एक और चीते की मौत कूनो में हो गई है. इसको लेकर वन विभाग चिंतित है.