MP Chunav 2023: कांग्रेस ने देर रात 88 प्रत्याशियों की अपनी दूसरी सूची जारी कर दी, इस सूची में पहले घोषित की गई तीन सीटों गोटेगांव दतिया और पिछोर सीट से प्रत्याशियों को बदला गया है. गोटेगांव से पूर्व में चुनाव में उतारे गए शेखर चौधरी का टिकट काटकर, उनके स्थान पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रजापति को मैदान में उतारा गया है. जबकि दतिया विधानसभा सीट से गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के मुकाबले मैदान में उतारे गए अवधेश नायक की जगह राजेंद्र भारती को टिकट दिया गया है. वहीं पिछोर विधानसभा सीट से शैलेंद्र सिंह की जगह अरविंद सिंह लोधी को उम्मीदवार बनाया गया है.
कांग्रेस ने शिवपुरी विधानसभा सीट से केपी सिंह का टिकट नहीं बदला है, वहीं कांग्रेस ने अपनी दूसरी सूची में साथ कई विधायकों की टिकट काटे हैं. सूची में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आए 6 नेताओं को टिकट दिया गया है, पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के बेटे दीपक जोशी को खातेगांव से मैदान में उतारा गया है. उधर लंबे समय से पुनर्वास कि आस में बैठे कांग्रेस की दिग्गज नेता चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी को पार्टी ने भिंड से उम्मीदवार बनाया है.
इन कांग्रेस विधायकों के काटे गए टिकट:
- कांग्रेस ने अपनी 88 उम्मीदवारों की दूसरी सूची में सुमावली विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक अजब सिंह कुशवाहा के स्थान पर कुलदीप सिकरवार को मैदान में उतारा है.
- मुरैना विधानसभा सीट से राकेश मावई के स्थान पर दिनेश गुर्जर को टिकट दिया है.
- भोपाल की उत्तर विधानसभा सीट से लगातार 6 विधानसभा चुनाव जीत चुके आरिफ अकील के स्वास्थ्य कारणों की वजह से उनके बेटे आतिफ अखिल को टिकट दिया गया है.
- ब्यावर विधानसभा सीट से रामचंद्र दांगी का टिकट काटकर पुरुषोत्तम दांगी को टिकट दिया गया है.
- सेंधवा विधानसभा सीट से ग्यारसी लाल रावत का टिकट काटकर मोंटू सोलंकी को टिकट दिया गया है.
- बड़नगर विधानसभा सीट से मुरली मोरवाल के स्थान पर राम किशोर शुक्ला को टिकट दिया गया.
- गोहद विधानसभा सीट से मेवाराम जाटों के स्थान पर केशव देसाई को टिकट दिया गया.(Congress Candidate Second List)
बीजेपी बागियों पर कांग्रेस का भरोसा:
- कांग्रेस ने अपनी दूसरी सूची में बीजेपी से कांग्रेस में आए नेताओं को चुनाव मैदान में उतारा है, इनमें पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के बेटे पूर्व मंत्री दीपक जोशी को खातेगांव से टिकट दिया गया है.
- बदनावर विधानसभा सीट से भंवर सिंह शेखावत होशंगाबाद विधानसभा सीट से गिरजा शंकर शर्मा को टिकट दिया गया है.
- 2 दिन पहले पार्टी में आए अभय मिश्रा को सिमरिया विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा गया है.
- जावद विधानसभा सीट से समंदर सिंह पटेल को और महू विधानसभा सीट से रामकिशोर शुक्ला को मैदान में उतर गया है.