मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश में 4 नवंबर से कांग्रेस का प्रचार महाअभियान, भोपाल, जबलपुर में पदयात्रा करेंगे राहुल गांधी - Congress Campaign Program in MP

Congress Campaign Program in MP: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 17 नवंबर को मतदान है. अब राजनीतिक दलों के लिए लगभग दो हफ्ते का समय बचा हुआ है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी 4 नवंबर से अपने प्रचार के महाअभियान का आगाज करने जा रही है.

Congress Campaign Program in MP
कांग्रेस का प्रचार महाअभियान

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 2, 2023, 7:31 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के आखिरी 15 दिन कांग्रेस 4 नवंबर से धुंआधार प्रचार महाअभियान शुरू करने जा रही है. इस दौरान कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं ने सभी 230 सीटों पर पहुंचने की रणनीति तैयार की है. इस दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे प्रदेश में 22 चुनावी रैलियां करेंगे. राहुल गांधी भोपाल सहित कई जिलों में पद यात्रा भी करेंगे. वहीं, कमलनाथ के अलावा दिग्विजय सिंह और रणदीप सिंह सुरजेवाला 160 सीटों पर रैलियां करेंगे. (MP Assembly Election 2023)

यहां होगी राहुल, प्रियंका और खड़गे की सभा:

  1. 4 नवंबर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लीकार्जुन खड़गे कटंगी और शाहपुरा में सभा करेंगे.
  2. 5 नवंबर को प्रियंका गांधी कुक्षी और इंदौर-5 में चुनावी सभा को संबोधित करेंगी.
  3. 7 नवंबर को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लीकार्जुन खड़गे उज्जैन और ग्वालियर पूर्व में सभा करेंगे.
  4. 8 नवंबर को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सांवेर और खातेगांव में चुनावी सभा करेंगी.
  5. 9 नवंबर को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी रीवा पहुंचेंगी और यहां सभा को संबोधित करेंगी.
  6. 9 नवंबर को राहुल गांधी नई सराय, अशोक नगर में चुनावी सभा करेंगे. इसके अलावा चंदेरी, जबलपुर ईस्ट, जबलपुर वेस्ट में पदयात्रा भी करेंगे.
  7. 10 नवंबर को राहुल गांधी सतना पहुंचेंगे.
  8. 13 नवंबर को राहुल गांधी टिमरनी, उदयपुरा, इक़बाल नगर और भोपाल में पदयात्रा करेंगे.
  9. 14 नवंबर राहुल गांधी विदिशा, राजनगर, खजुराहो में चुनावी सभा करेंगे.
  10. 15 नवंबर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी दतिया में चुनाव प्रचार के लिए जाएंगी.
  11. 15 नवंबर को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लीकार्जुन खरगे बैतूल जिले की आमला विधानसभा सीट पर प्रचार के लिए जाएंगे.

दिग्जिवय सिंह भी करेंगे चुनावी सभाएं:उधर, चुनाव में मुख्य तौर से समन्वय की भूमिका निभा रहे पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह भी चुनावी रैलियां करेंगे. दिग्विजय सिंह 60 से ज्यादा रैलियां करेंगे. कमलनाथ 70 रैलियां और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला 30 से ज्यादा रैलियां करेंगे.

ये भी पढ़ें:

वहीं, अरुण यादव, सुरेश पचौरी, जीतू पटवारी, कमलेश्वर पटेल, अजय सिंह राहुल, कांतिलाल भूरिया, उमंग सिंगार, ओंमकार मारकम, विजयलक्ष्मी साधो, सज्जन वर्मा भी जनसंपर्क और रैलियां करेंगे. कांग्रेस प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर पहुंचेगी. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सोशल मीडिया अध्यक्ष सुप्रिया श्रीनेत ने दावा किया कि कांग्रेस चुनाव में 150 से ज्यादा सीटें जीतकर आ रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि कई मायनों में यह चुनाव प्रदेश के आमजन बनाम भाजपा की 18 साल की नाकामियों के बीच है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details