मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्पीकर एनपी प्रजापति ने विधानसभा की समितियों का किया गठन

वर्ष 2019-20 की अवधि के लिए विधानसभा के स्पीकर एनपी प्रजापति ने सदन की विभिन्न नाम निर्दिष्ट समितियों का गठन किया है, स्पीकर ने इन समितियों के सभापति और सदस्यों को नामांकित किया है.

मप्र विधानसभा भवन

By

Published : Jun 12, 2019, 10:48 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के स्पीकर एनपी प्रजापति ने वर्ष 2019-20 की अवधि के लिए सदन की विभिन्न नाम निर्दिष्ट समितियों का गठन करते हुए, समितियों के सभापति और सदस्यों को नामांकित किया है.

एनपी प्रजापति ने विधानसभा की समितियों का किया गठन
विधानसभा द्वारा जारी जानकारी के मुताबिक -
  • गैर सरकारी सदस्यों के विधायकों, संकल्पों संबंधी समिति के सभापति हरदीप सिंह डंग को बनाया गया है.
  • याचिका समिति के सभापति नीलांशु चतुर्वेदी को बनाया गया है.
  • प्रत्यायुक्त विधान समिति के सभापति संजय शर्मा को बनाया गया है.
  • शासकीय आश्वासनों संबंधी समिति का सभापति ग्यारसी लाल रावत को बनाया गया है.
  • विशेषाधिकार समिति के सभापति राजवर्धन सिंह दत्तीगांव नामांकित किए गए हैं.
  • नियम समिति के सभापति स्पीकर एनपी प्रजापति होंगे.
  • सदस्य सुविधा समिति के सभापति घनश्याम सिंह, पुस्तकालय अनुसंधान एंव संदर्भ समिति के सभापति पाची लाल मेढ़ा, पटल पर रखे गए पत्रों का परीक्षण करने संबंधी समिति के सभापति प्रताप ग्रेवाल बनाए गए हैं.
  • प्रश्न एवं संदर्भ समिति के सभापति कुंवर विक्रम सिंह नातीराजा. आचरण समिति के सभापति टामलाल सहारे, कृषि विकास समिति के सभापति दिलीप सिंह गुर्जर एवं महिला एवं बालकों के कल्याण संबंधी समिति की सभापति झूमा सोलंकी बनाई गई हैं.

मध्यप्रदेश राज्य सहकारी आवास संघ मर्यादित भोपाल द्वारा विधायकों और सांसदों के लिये रचना नगर भोपाल में निर्माणाधीन बहुमंजिला आवासीय प्रकोष्ठ योजना के क्रियान्वयन के पर्यवेक्षण के लिये आवास समिति का पुनर्गठन किया गया है. इस समिति के सभापति बिसाहू लाल सिंह होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details